Air india ने इस उड़ान के किराए में की भारी कमी, 15 अगस्त तक मिलेगी सुविधा
जम्मू - कश्मीर में हालात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पर्यटकों और अमरनाथ जा रहे श्रद्धालुओं को वापस आने के लिए एडवाइजरी जारी की है. ऐसे में राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने दिल्ली से श्रीनगर की फ्लाइट के किराए में भारी कमी कर दी है.
जम्मू - कश्मीर में हालात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पर्यटकों और अमरनाथ जा रहे श्रद्धालुओं को वापस आने के लिए एडवाइजरी जारी की है. ऐसे में राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने दिल्ली से श्रीनगर की फ्लाइट के किराए में भारी कमी कर दी है. विमानन कंपनी की ओर से कहा गया है कि श्रीनगर से दिल्ली के लिए उड़ानों का कराया 6899 रुपये और दिल्ली से श्रीनगर की उड़ानों का किराया 6899 रुपये फिक्स किया गया है. यह किराया 15 अगस्त तक लागू रहेगा. एयर इंडिया ने पहले इन उड़ानों के लिए किराया 9500 रुपये फिक्स किया था. कुछ देर बार इसमें और कमी कर दी गई. सरकार की एडवाइजरी जारी होने के बाद सभी विमानन कंपनियों ने श्रीनगर से टिकट रद्द कराने या तारीख बदलवाने पर कोई अतिरिक्त पैसा नहीं लेने का ऐलान पहले ही किया है.
इस तारीख तक टिकट कैंसिल करने पर मिलेगा पूरा रिफंड
एयर इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यदि कोई यात्री 15 अगस्त के पहले श्रीनगर से अपनी फ्लाइट को कैंसिल कराता है या अपनी यात्रा की तारीख को बदलवाता है तो उससे फ्लाइट कैंसिल करने पर पूरा रिफंड दिया जाएगा. जबकि यात्रा की तारीख बदलवाने पर कोई अतिरिक्त पैसा नहीं लिया जाएगा.
निजी कंपनियों ने किया ये ऐलान
निजी विमानन कंपनी स्पाइस जेट, इंडिगो और विस्तारा ने भी श्रीनगर से 03 अगस्त से 09 अगस्त के बीच अपनी उड़ानों के टिकट कैंसिल कराने वालों को पूरा रिफंड देने की बात कही है. यात्रा की तारीख बदलवाने पर भी यात्रियों से कोई फीस नहीं ली जाएगी.
सरकार ने लोगों से लौटने को कहा
हाल ही में अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले की साजिश का खुलासा हुआ है. सरकार की ओर से एडवाइजरी जारी कर श्रद्धालुओं और पर्यटकों को राज्य छोड़ने का निर्देश दिया गया है. अमरनाथ यात्रा रूट से सुरक्षाबलों ने स्नाइपर गन और माइन किया बरामद किए हैं. बरामद हथियार पाकिस्तान में बने हैं. खबरों के अनुसार जैश-ए मोहम्मद जम्मू-कश्मीर में बड़े आतंकी हमले की फिराक में है. POK से कश्मीर घाटी में 5 ट्रेंड आतंकी भेजे गए हैं.