ईंधन बचाने की नई पहल, अतिरिक्त ईंधन के बिना Air India के विमान भरी उड़ान
नियमों के मुताबिक हर विमान को उड़ान भरने से पहले गंतव्य एवं मार्ग में परिवर्तन की स्थिति में किसी वैकल्पिक हवाई अड्डा के लिए पर्याप्त ईंधन लेकर चलना आवश्यक है. ऐसे में मार्ग में किसी तरह का परिवर्तन नहीं होने पर बहुत अधिक बेकार वजन लेकर चलना होता था.
ईंधन बचाने और उत्सर्जन में कमी की दिशा में नये युग की शुरुआत करते हुए एयर इंडिया की एक उड़ान पहले के मुकाबले कम विमान-ईंधन के साथ यहां के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी. इस विमान में ऐसी किसी अतिरिक्त मात्रा में ईंधन नहीं था जो उड़ानों के मार्ग में किसी आकस्मिक परिवर्तन की स्थिति को ध्यान में रख कर रखा जाता है. यह देश की पहली उड़ान थी, जो बिना अतिरिक्त ईंधन लिए उड़ी.
एयर इंडिया के अधिकारी ने बताया कि हम आने वाले समय में हर दिन हैदराबाद आने वाली सभी 15 उड़ानों के लिए इसे चीज को लागू करेंगे.
एयरलाइन के अनुसार ऐसे हवाई अड्डे पर नियमों के अनुसार ऐसे रिजर्व ईंधन बिना भी उड़ान परिचालित की जा सकती है जहां हर मौसम में इस्तेमाल लायक दो हवाई पट्टियां काम कर रही हों.
एयर इंडिया की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि नियमों के मुताबिक हर विमान को उड़ान भरने से पहले गंतव्य एवं मार्ग में परिवर्तन की स्थिति में किसी वैकल्पिक हवाई अड्डा के लिए पर्याप्त ईंधन लेकर चलना आवश्यक है. ऐसे में मार्ग में किसी तरह का परिवर्तन नहीं होने पर बहुत अधिक बेकार वजन लेकर चलना होता था. नियमों में ऐसे प्रावधान भी उपलब्ध हैं, जो सुरक्षा के मुद्दे से समझौता किये बगैर अतिरिक्त ईंधन के बिना उड़ानों के परिचालन की इजाजत देते हैं.