Air India की फ्लाइट में एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाला आरोपी शंकर मिश्रा आखिरकार पकड़ा गया. आज दिल्‍ली पुलिस ने उसे बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. बता दें कि 26 नवंबर 2022 को एयर इंडिया की फ्लाइट न्यूयॉर्क से दिल्ली पहुंच रही थी. इस दौरान बिजनेस क्लास में सफर कर रहे शंकर मिश्रा ने नशे में धुत्त होकर 70 साल की महिला पर पेशाब कर दिया था. लेकिन इस मामले में रिपोर्ट 4 जनवरी 2023 को दर्ज हुई थी. मामला सार्वजनिक होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. उसका पता लगाने के लिए लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया था.

ये है पूरा मामला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

26 नवंबर 2022 को न्‍यूयॉर्क-दिल्ली एयर इंडिया की फ्लाइट AI-102 में आरोपी शंकर मिश्रा नशे में धुत्त हालत में सफर कर रहा था. आरोप है कि उसने कथित तौर पर अपनी पैंट की जिप खोली और बिजनेस क्लास में बैठी 70 वर्षीय महिला सह-यात्री पर पेशाब कर दिया. बाद में उसने महिला से विनती की थी कि वो इस मामले की शिकायत पुलिस से न करे. इससे उसकी पत्‍नी और बच्‍चों पर असर पड़ेगा. 4 जनवरी 2023 को इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354,294,509,510 के तहत केस दर्ज किया है. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही आरोपी शंकर मिश्रा फरार चल रहा था. दिल्ली पुलिस शंकर मिश्रा को ढूंढने के लिए लोकेशन को ट्रेस करने में जुटी हुई थी. आरोपी की लास्ट लोकेशन बेंगलुरु में मिली जिसके आधार पर उसकी तलाश की गई. आ‍ज उसे बेंगलुरु से ही गिरफ्तार किया गया.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें