टीम इंडिया को बारबाडोस से लाने के लिए Air India ने कैंसिल की दूसरी फ्लाइट, DGCA ने एयरलाइन से मांगा जवाब
Air India Flight to Barbados: एअर इंडिया (Air India) ने बारबाडोस में जो विमान तैनात किया था, उसे मूल रूप से नेवार्क से दिल्ली के लिए निर्धारित उड़ान भरनी थी और इस फैसले के कारण यात्रियों को परेशानियां हुईं.
Air India Flight to Barbados: देश में एविएशन रेगुलेटर नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने निर्धारित उड़ान के लिए इस्तेमाल होने वाले एक विमान को बारबाडोस से भारतीय क्रिकेट टीम को लाने के लिए तैनात किए जाने संबंधी खबरों पर एअर इंडिया से रिपोर्ट मांगी है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. ऐसी खबरे हैं कि एअर इंडिया (Air India) ने बारबाडोस में जो विमान तैनात किया था, उसे मूल रूप से नेवार्क से दिल्ली के लिए निर्धारित उड़ान भरनी थी और इस फैसले के कारण यात्रियों को परेशानियां हुईं.
इसे लेकर एक सीनियर अधिकारी ने बुधवार को कहा कि DGCA ने Air India से रिपोर्ट मांगी है.
एयर इंडिया की फ्लाइट से आ रही टीम इंडिया
टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने वाली है. टीम के सदस्य बारबाडोस के ग्रांटली एडम्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक विशेष विमान से स्वदेश लौट रहे हैं, जिस पर एअर इंडिया (Air India) चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप (AIC24WC) लिखा हुआ है.
एअर इंडिया (Air India) के एक अधिकारी ने कहा कि बोइंग 777 विमान को बारबाडोस भेजे जाने से यात्रियों को कोई असुविधा नहीं हुई.
कैंसिल हुई नेवार्क से दिल्ली की फ्लाइट
अधिकारी ने बताया कि दो जुलाई को नेवार्क से दिल्ली की उड़ान के लिए टिकट बुक कराने वाले ज़्यादातर यात्रियों को पहले ही सूचित कर दिया गया था. हालांकि, कुछ यात्री जिन्हें फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी नहीं मिल पाई थी, वे एयरपोर्ट पर आ गए और उन्हें सड़क मार्ग से न्यूयॉर्क ले जाया गया तथा न्यूयॉर्क से दिल्ली की उड़ान में बिठाया गया.
भारतीय क्रिकेट टीम को लाने के लिए भेजा गया विशेष विमान
बेरिल तूफान के कारण क्रिकेट टीम की रवानगी में देरी हुई और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने विशेष विमान की व्यवस्था की.