Air India Flight Mobile Blast: एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या 470 को सोमवार को उदयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराना पड़ा. सूत्रों के मुताबिक, उदयपुर से दिल्ली जा रही इस फ्लाइट में उड़ान भरने के बाद एक पैसेंजर की मोबाइल बैटरी में ब्लास्ट हो गया, जिसके बाद उदयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. दुर्घटना के बाद कुछ पैसेंजर्स फ्लाइट से बाहर निकल गएं और दोबारा उस फ्लाइट से उड़ने से इंकार कर दिया. हालांकि तकनीकी जांच के बाद एक बार फिर से फ्लाइट दिल्ली के लिए रवाना की गई.

क्या है मामला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयर इंडिया से जुड़े सूत्रों ने बताया सोमवार को करीब 1 बजे उदयपुर से उड़कर Air India की ये फ्लाइट दिल्ली जा रही थी. फ्लाइट के उड़ने के बाद ही एक पैसेंजर के चार्जर में कुछ स्पार्क हुआ, जिसके बाद विमान को वापस बुलाकर जांच की गई. सुरक्षा प्रोटोकॉल के आधार पर विमान की गहन जांच के बाज फ्लाइट को 40 मिनट बाद रवाना किया गया. ये फ्लाइट सकुशल दिल्ली लैंड कर गई है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें