दिल्‍ली से सैन फ्रांसिस्को जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट के यात्रियों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ी. ये फ्लाइट 30 मई को 3.20 बजे रवाना होनी थी, लेकिन अब ये फ्लाइट 31 मई सुबह 11 बजे उड़ान भरेगी. इसके कारण फ्लाइट से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी दिक्‍कतें झेलनी पड़ीं. कई घंटों तक उन्‍हें बिना एयर कंडीशनर के भी रहना पड़ा. गर्मी के कारण तमाम यात्रियों की तबियत भी खराब हो गई.

करीब 8 घंटे तक बिना एसी के रहे यात्री

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक पहले इस फ्लाइट में यात्रियों को बोर्ड कराया गया. इस बीच फ्लाइट में एसी काम नहीं कर रहा था. लिहाजा कई घंटों तक उन्‍हें फ्लाइट में बिना AC के रखा गया. उसके बाद  उन्हें तकनीकी खराबी का हवाला देकर फ्लाइट से उतार दिया गया. इस पूरी प्रक्रिया में करीब 8 घंटे तक यात्रियों को भीषण गर्मी में बिना एयर कंडीशनर के समय बिताना पड़ा. 

गर्मी के कारण बिगड़ी तबियत

गर्मी के कारण यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. यात्रियों का कहना है कि इस बीच कुछ यात्री गर्मी के कारण बेहोश भी हो गए. बाद में फ्लाइट के जिन यात्रियों ने रिफंड मांगा, उन्‍हें रिफंड दिया गया और जिन्‍होंने होटल मांगा, उन्‍हें होटल के लिए रवाना किया गया. 8 घंटे से ज्यादा इंतजार के बाद उड़ान रद्द कर इसे आज के लिए शेड्यूल किया गया.

दिल्‍ली में हीट वेव का अलर्ट

बता दें कि इस समय दिल्‍ली समेत पूरे उत्‍तर भारत में भीषण गर्मी का प्रकोप है. बीते दिनों में दिल्‍ली में कुछ जगहों पर तापमान 50‍ डिग्री के आसपास भी रहा है. दिल्‍ली समेत उत्‍तर भारत के तमाम राज्‍यों के लिए मौसम विभाग ने हीट वेव का अलर्ट भी जारी किया गया है. इस बीच सेहत को लेकर भी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.