Air India Flight Delay: एयर इंडिया की एक फ्लाइट शिकागो एयरपोर्ट पर 22 घंटे से भी अधिक समय के लिए लेट हो गई, जिससे पैसेंजर्स को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ा. शिकागो से दिल्ली दा रही इस Air India की फ्लाइट के लंबे समय तक लेट होने के बाद अंतत: इसे रद्द कर दिया. एयरलाइंस की इस लापरवाही से पैसेंजर्स काफी नाराज हो गए. उन्होंने शिकायत की कि फ्लाइट की इस देरी के बारे में उन्हें नहीं बताया गया था और 22 घंटे से भी अधिक की देरी के बाद फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया.

क्या है मामला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिकागो से दिल्ली जाने वाली AI126 फ्लाइट 14 मार्च को दोपहर 1.30 बजे (स्थानीय समय) रवाना होने वाली थी और 15 मार्च को दोपहर 2.20 बजे दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंचे. हालांकि, इसके करीब 300 यात्री बुधवार देर शाम शिकागो हवाईअड्डे पर इंतजार कर रहे थे और उन्हें किसी वैकल्पिक व्यवस्था के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

दिल्ली आने के लिए परेशान हो गएं पैसेंजर्स 

गोपाल कृष्ण सोलंकी ने कहा, "उड़ान 22 घंटे से अधिक लेट है और हम अभी भी हवाईअड्डे पर हैं. हमें गाइड करने वाला कोई नहीं है. एयरलाइन कर्मचारी शायद ही कुछ बता रहे हैं. हमें नहीं पता कि हम कब दिल्ली पहुंच पाएंगे. हम जानकारी का इंतजार कर रहे थे."

सूत्रों ने दावा किया कि यात्रियों में एक व्यक्ति है जिसने अपनी मां को खो दिया और उसे अंतिम संस्कार के लिए पहुंचना था.

सोलंकी ने कहा कि हवाई यात्रियों को एक होटल उपलब्ध कराया गया था, लेकिन इसकी व्यवस्था बहुत देर से हुई. उन्होंने कहा, "हमें यहां काफी देर तक इंतजार करना पड़ा और लड़ाई और ठहरने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. हमें होटल के बारे में बहुत देर से बताया गया."

एयर इंडिया ने दी अपनी सफाई

इस बीच एयर इंडिया (Air India) ने कहा है कि तकनीकी कारणों से उड़ान रद्द की गई है. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा, "14 मार्च, 2023 को एयर इंडिया (Air India) की उड़ान AI126 को तकनीकी कारणों से रद्द करना पड़ा. प्रभावित यात्रियों को चौतरफा समर्थन की पेशकश की गई और उन्हें वैकल्पिक उड़ानों में समायोजित किया जा रहा है. हमें अपने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है."

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें