Air India Flight Glitch: रूस के लिए निकली एयर इंडिया की फेरी फ्लाइट, फंसे हुए यात्रियों को निकालकर पहुंचाएगी सैन फ्रांसिस्को
Air India Flight Glitch: एयर इंडिया की ओर से ताजा अपडेट दिया गया है कि एयरलाइन की फेरी फ्लाइट A195 मगादान, रूस के लिए निकल गई है. ये प्लेन 8 जून को सुबह साढ़े छह बजे (स्थानीय समय) पर GDX, रूस पहुंचेगी.
Air India Flight Glitch: अमेरिका जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट को मंगलवार को को तकनीकी गड़बड़ी की वजह से रूस में उतारने की घटना पर अमेरिकी उड्डयन मंत्रालय करीबी नजर रख रहा है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रिंसिपल डिप्टी प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा कि हम अमेरिका आ रही एयर इंडिया की उड़ान के रूस में लैंडिंग की घटना से परिचित हैं और इस मामले पर करीबी नजर रख रहे हैं. एयर इंडिया ने वहां फंसे हुए यात्रियों को निकालने और यूएस पहुंचाने के लिए प्लेन भेजा है. फंसे हुए यात्रियों की मदद के लिए खाने-पीने की चीजें भी भेजी गई हैं.
एयर इंडिया ने क्या अपडेट दिया?
एयर इंडिया की ओर से ताजा अपडेट दिया गया है कि एयरलाइन की फेरी फ्लाइट A195 मगादान, रूस के लिए निकल गई है. ये प्लेन 8 जून को सुबह साढ़े छह बजे (स्थानीय समय) पर GDX, रूस पहुंचेगी. फ्लाइट के साथ एयरलाइन की एक टीम भी जा रही है, जो वहां यात्रियों को जरूरी मदद पहुंचाएगी.
आज सुबह एयर इंडिया ने एक मीडिया अपडेट जारी करके बताया कि बुधवार को दोपहर में 1 बजे मुंबई से एक फेरी फ्लाइट निकलने वाली है. ये फेरी फ्लाइट उन यात्रियों को मगादान से निकालकर सैन फ्रांसिस्को ले जाएगी. फेरी फ्लाइट में यात्रियों के लिए खाना-पानी और दूसरी जरूरत की चीजें होंगी. एयरलाइन ने कहा कि "एयर इंडिया में हम सभी को अपने यात्रियों और स्टाफ की फिक्र है. हम जल्द से जल्द फेरी फ्लाइट को ऑपरेशन के लिए तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं और हम अपने यात्रियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं."
क्या हुआ था?
भारतीय एयरलाइन एअर इंडिया ने मंगलवार शाम को एक बयान में कहा था कि एअर इंडिया की उड़ान संख्या एइआई-173 छह जून को दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना हुई थी, तभी विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी आने की जानकारी मिली. बयान में बताया गया था कि विमान में 216 यात्री और चालक दल के 16 सदस्य सवार थे और इसे रूस के मगादान एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया.
अमेरिकी प्रवक्ता ने क्या कहा?
वेदांत पटेल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ‘‘हमें अमेरिका आ रहे एक विमान को आपात स्थिति में रूस में उतारे जाने के बारे में जानकारी मिली है. हम स्थिति पर करीबी नजर रख रहे हैं. मैं अभी विमान में सवार अमेरिकी नागरिकों की संख्या के बारे में नहीं बता सकता.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह अमेरिका आ रही उड़ान थी, तो यकीनन इसमें अमेरिकी नागरिक भी सवार होंगे. खबरों के अनुसार, एअर इंडिया ने बताया है कि वह यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए दूसरा विमान भेज रही है, लेकिन मैं चाहूंगा कि विमानन कंपनी इस मामले में आगे कुछ भी नहीं बोले."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें