Air India flights: चालक दल के सदस्यों की कमी की वजह से एयर इंडिया (AIR INDIA) का ऑपरेशन प्रभावित हो रहा है. एक सूत्र ने बताया कि इसके चलते अमेरिका और कनाडा की कुछ फ्लाइट्स या तो कैंसिल हो रही हैं या फिर उनके डिपार्चर में देरी से हो रही है. भाषा की खबर के मुताबिक, टाटा समूह की कंपनी एयर इंडिया (Air India) को पिछले साल भी चालक दल के सदस्यों की कमी के चलते परेशानी का सामना करना पड़ा था. एयर इंडिया देश की एकमात्र उड़ान सेवा है तो ‘अत्यधिक दूरी वाली फ्लाइट्स’ का ऑपरेशन करती है. इस कैटेगरी में 16 घंटे से ज्यादा समय वाली फ्लाइट्स आती हैं.

पिछले पांच-छह दिन में फ्लाइट कैंसिल हुई हैं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया कि लोगों की भारी कमी है, जिससे फ्लाइट ऑपरेशन, खासकर अमेरिका और कनाडा वाली फ्लाइट्स पर समस्या हो रही है. सूत्र ने प्राइवेसी की शर्त पर बताया कि पिछले पांच-छह दिन में कंपनी (AIR INDIA) ने अमेरिका स्थित सैन फ्रांसिस्को के लिए तीन फ्लाइट्स और कनाडा के वैंकूवर के लिए एक फ्लाइट कैंसिल की है. इन रूट्स पर कुछ फ्लाइट्स 10-12 घंटे तक देरी से चल रही हैं. इस संबंध में एयर इंडिया से प्रतिक्रिया मांगी गई, लेकिन उसकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला है. पिछले दो माह में एयर इंडिया ने अपने बेड़े दो बड़े आकार के विमान बोइंग 777 शामिल किए हैं.

AIR INDIA देगी नए एयरक्राफ्ट का ऑर्डर

एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्टाफ की कमी का सामना कर रही एयर इंडिया (AIR INDIA) अगले एक-दो सालों में 500 एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दे सकती है. एयरलाइन अपने बेडे़ को और मजबूत बनाना चाहती है ताकि नए रूट पर और मौजूदा रूट पर सर्विसेस में इजाफा किया जा सके. पिछले साल के आखिर में एयरलाइन ने  छह एयरबस ए320नियो नैरो बॉडी एयरक्राफ्ट और छह बोइंग बी777-300 एफ (Boeing B777-300F) वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट लीज पर लेने की बात कही थी. इन विमानों के 2023 की पहली छमाही में शामिल होने की उम्मीद है.

12 विमानों को लीज पर लेने का फैसला पिछले साल की शुरुआत में लीज पर लिए 30 एयरक्राफ्ट, 21 एयरबस ए320, चार एयरबस ए321 और पांच बोइंग बी777-200 एलआर वाइडबॉडी एयरक्राफ्ट के अलावा है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें