Air India Express: टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के कर्मचारियों के एक संगठन ने दावा किया है कि एयरलाइन ने पिछले महीने बीमार होने की सूचना देने पर चालक दल के 200 सदस्यों के खिलाफ आरोप-पत्र (चार्ज शीट) जारी किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कर्मचारियों के अचानक छुट्टी पर चले जाने से एयरलाइन को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.

यूनियन ने चार्जशीट को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

एयर इंडिया एक्सप्रेस कर्मचारी संघ ने चालक दल के सदस्यों के खिलाफ एयरलाइन के इस कदम को दुर्भाग्यपूर्ण और अनुचित श्रम व्यवहार करार दिया है. 

एयरलाइन ने नहीं की कोई टिप्पणी

कर्मचारी संघ ने Air India Express के प्रमुख आलोक सिंह को रविवार को लिखे पत्र में चेतावनी भरे लहजे में कहा कि एयरलाइन प्रबंधन की ऐसी कार्रवाई कंपनी और उसके यात्रियों के हितों के लिए हानिकारक हो सकती है. इस पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से अबतक कोई टिप्पणी नहीं आई है. 

एक साथ छुट्टी पर गए थे 200 कर्मचारी

कर्मचारी संगठन से जुड़े सूत्रों ने कहा कि पांच जून को चालक दल के लगभग 200 सदस्यों को प्रबंधन ने आरोप-पत्र भेजा था जिसमें जवाब दाखिल करने के लिए 72 घंटे की समय सीमा दी गई थी. एयर इंडिया एक्सप्रेस के लगभग 200 सदस्य एयरलाइन में कथित कुप्रबंधन के विरोध में सात मई को हड़ताल पर चले गए थे. इससे एयरलाइन को कई दिन तक अपनी सैकड़ों उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं.