टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस (AIR INDIA Express) ने भारत के कई शहरों से दुबई के लिए (air india express flights to dubai) फ्लाइट्स की शुरुआत कर दी है. देश के अलग-अलग शहरों से सप्ताह में कुल 80 फ्लाइट्स ऑपरेशनल किए गए हैं. भारत के कोच्चि, त्रिची, लखनऊ, कोझिकोड, मैंगलोर, जयपुर, मुंबई, त्रिवेन्द्रम, अमृतसर और दिल्ली से दुबई के लिए फ्लाइट्स शुरू की गई हैं. एयरलाइन ने इसके लिए बुकिंग भी ओपन कर दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लंबे समय बाद पूरी तरह से ऑपरेशनल

खबर के मुताबिक, एयरलाइन (AIR INDIA Express) ने इन सभी फ्लाइट्स को कोरोना महामारी के चलते लंबे समय बाद पूरी तरह से ऑपरेशनल किया है. भारत सरकार ने हाल ही में सभी कॉमर्शियल इंटरनेशनल फ्लाइट्स को आने-जाने की परमिशन देने की घोषणा की है. एयर इंडिया एक्सप्रेस इन फ्लाइट्स के जरिये 15 इंटरनेशनल डेस्टिनेशंस, हर सप्ताह 603 फ्लाइट्स और 19 भारतीय डेस्टिनेशंस कवर करेगी. 

जेद्दा और कोझिकोड के लिए स्पेशल फ्लाइट

एयर इंडिया एक्सप्रेस (AIR INDIA Express) जेद्दा से कोझिकोड के लिए हर शु्क्रवार को 2 अप्रैल से 6 मई 2022 के बीच नई डायरेक्ट फ्लाइट्स शुरू कर ने जा रही है. फ्लाइट जेद्दा से सुबह 6 बजे उड़ान भरेगी और कोझिकोड दोपहर 2.30 बजे पहुंच जाएगी. इसी तरह शाम 6 बजकर 40 मिनट पर कोझिकोड से फ्लाइट उड़ान भरेगी और रात 10 बजकर 40 मिनट पर जेद्दा पहुंच जाएगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

दिल्ली से शारजाह के लिए भी फ्लाइट

एयर इंडिया एक्सप्रेस (AIR INDIA Express) दिल्ली से शारजाह के लिए भी फ्लाइट्स ऑपरेट करने जा रही है. इन फ्लाइट्स के लिए बुकिंग ओपन है. टिकट की बुकिंग एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट, कॉल सेंटर, सिटी ऑफिस या ट्रैवल एजेंट के जरिये की जा सकती है. दिल्ली-शारजाह या दिल्ली-दुबई के लिए फ्लाइट हर रोज उपलब्ध होंगी.