एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के एक विमान को मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली. इसके बाद उत्तर प्रदेश के अयोध्या हवाई अड्डे पर विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर लैंडिंग के तुरंत बाद जिला अस्पताल को भी अलर्ट कर दिया गया, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी होने पर उससे निपटा जा सके.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हवाई अड्डे के निदेशक विनोद कुमार ने आपातकालीन लैंडिंग की पुष्टि करते हुए ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि विमान जयपुर से आ रहा था. अयोध्या धाम स्थित महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वाणिज्यिक उड़ानों का संचालन इस साल के प्रारंभ में शुरू किया गया था.

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने इस घटना पर कहा- एयर इंडिया एक्सप्रेस समेत कुछ ऑपरेटर्स को एक अनवेरिफाइड सोशल मीडिया हैंडल से सुरक्षा से जुड़ी धमकी मिली थी. इसके बाद सरकार की तरफ से अप्वाइंट की गई बॉम्ब थ्रेट असेसमेंट कमेटी के निर्देश पर सुरक्षा प्रोटोकॉल को तुरंत एक्टिवेट कर दिया गया. फ्लाइट को सुरक्षा के साथ लैंड करवाया गया और एयरक्राफ्ट को सुरक्षा जांच के बाद ऑपरेशन के लिए रिलीज कर दिया जाएगा.