Air India Express New Year Sale: पैसेंजर्स को सस्ती फ्लाइट देने के लिए Air India Express न्यू ईयर सेल लेकर आई है. जिसमें सिर्फ 1448 रुपये की शुरुआती कीमत पर फ्लाइट बुक करते हैं. इस ऑफर में सभी मेजर बुकिंग डेस्टिनेशन के लिए आपको फ्लाइट टिकट मिल जाएगी. पैसेंजर्स के लिए ये न्यू ईयर सेल ( Air India Express New Year Sale) 5 जनवरी, 2025 तक बुकिंग के लिए ओपेन है. इसमें आप 8 जनवरी, 2025 से लेकर 20 सितंबर, 2025 तक ट्रैवल के लिए टिकट बुक करा सकते हैं. 

सिर्फ 1448 रुपये में मिल रहा फ्लाइट टिकट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Air India Express ने अपने पैसेंजर्स के लिए ₹1448 की शुरुआती कीमत के साथ फ्लाइट टिकट का ऐलान किया है. ये स्पेशल न्यू ईयर ऑफर स्पेशल एक्सप्रेस लाइट (Xpress Lite) पर है. एयरलाइन Airindiaexpress.com पर लॉग-इन मेंबर्स को 'जीरो सुविधा शुल्क' भी दिया जाएगा.  

 

इसके अलावा Xpress Value पर पैसेंजर्स को सिर्फ 1599 रुपये की शुरुआती कीमत पर फ्लाइट टिकट मिलने वाली है. इसके अलावा एक्सप्रेस बिज़ किराए पर 'गॉरमेयर' भोजन, सीटें और एक्सप्रेस अहेड प्राथमिकता सेवाओं पर 25% की छूट मिलने वाली है.