एयर इंडिया एक्सप्रेस ने आसमान में फैलाए पंख, इन शहरों के बीच शुरू की 6 नई डेली फ्लाइट्स, देखें डीटेल्स
Air India Express ने अपने डोमेस्टिक नेटवर्क को मजबूत करने के लिए 6 नई डेली फ्लाइट्स का ऐलान किया है. इसमें कोलकाता से दो, चेन्नई से तीन और गुवाहाटी-जयपुर मार्ग पर पहली सीधी उड़ान शामिल है.
Air India Express ने अपने घरेलू नेटवर्क को मजबूत करते हुए छह नई दैनिक उड़ानें शुरू की हैं. इनमें से चेन्नई और कोलकाता से उड़ानें भी शामिल हैं. एयरलाइन कंपनी ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि नई उड़ानों में कोलकाता से दो, चेन्नई से तीन और गुवाहाटी-जयपुर मार्ग पर पहली सीधी उड़ान शामिल है.
इन शहरों के बीच शुरू होगी सर्विस
बयान में कहा गया कि नई उड़ानें चेन्नई-भुवनेश्वर, चेन्नई-बागडोगरा, चेन्नई-तिरुवनंतपुरम, कोलकाता-वाराणसी, कोलकाता-गुवाहाटी और गुवाहाटी-जयपुर मार्ग पर शुरू की गई हैं.
यहां देखिए पूरा शेड्यूल
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
कोलकाता-वाराणसी उड़ान सुबह 7:40 बजे रवाना होकर 9:05 बजे वाराणसी पहुंचेगी, जबकि वापसी की उड़ान वाराणसी से सुबह 9.40 बजे से रवाना होकर 11.10 बजे कोलकाता पहुंचेगी. कोलकाता-गुवाहाटी उड़ान दोपहर 12.10 बजे रवाना होगी और 1.25 बजे गुवाहाटी में उतरेगी, जबकि वापसी की उड़ान गुवाहाटी से दोपहर 1.55 बजे रवाना होगी और रोजाना शाम 4.35 बजे कोलकाता पहुंचेगी.
इन रूट्स पर मजबूत होगा नेटवर्क
बयान में यह भी कहा गया है कि इनमें से पांच मार्ग एयरलाइन के बढ़ते नेटवर्क के लिए नए हैं. चेन्नई-तिरुवनंतपुरम मार्ग पर बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए जहां पहले दो साप्ताहिक उड़ानें थीं, एयरलाइन ने अब एक अतिरिक्त दैनिक सेवा शुरू की है, जिससे कुल उड़ानों की संख्या सप्ताह में नौ हो गई है.
टाटा समूह की इकाई एयर इंडिया एक्सप्रेस 82 विमानों के बेड़े के साथ 380 से अधिक दैनिक उड़ानें संचालित करती है. इनमें 54 बोइंग 737 और 28 एयरबस ए 320 विमान शामिल हैं.
09:00 PM IST