सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया (Air India) की सब्सिडियरी एयरलाइंस एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) ने देश में कुछ नई डोमेस्टिक फ्लाइट्स की शुरुआत कर रही है और इसके लिए एयरलाइंस ने बुकिंग भी शुरू कर दी है. एयरलाइंस ने दिल्ली और मुंबई से देश के कुछ शहरों के लिए डोमेस्टिक फ्लाइट्स शुरू कर दी है. साथ ही एयरलाइंस ने वंदे भारत मिशन के सातवें चरण के तहत अबू धाबी से भारत के कई शहरों के लिए भी फ्लाइट की बुकिंग शुरू कर दी है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन रूट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस चलाएगी फ्लाइट

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जिस डोमेस्टक रूट के लिए फ्लाइट बुकिंग की अनाउंसमेंट की है, उनमें दिल्ली-मदुरई, दिल्ली-कोयम्बटूर, मुबंई-कोझिको़ड और तिरुअनंतपुरम-चेन्नई रूट शामिल हैं. यह बुकिंग मार्च 2021 तक के शिड्यूल के लिए हैं. एयरलाइंस ने इन फ्लाइट्स की टाइम-टेबल भी जारी कर दी है. 

यहां से करा सकते हैं बुकिंग

पैसेंजर्स इन रूट पर फ्लाइट की बुकिंग एयर इंडिया एक्सप्रेस की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.airindiaexpress.in/ पर लॉग ऑन कर, एयर इंडिया के कॉल सेंटर और सिटी ऑफिस से और ऑथोराइज्ड ट्रैवल एजेंट के जरिये करा सकते हैं. 

अबूधाबी से भारत के लिए बुकिंग शुरू

एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) ने अबू धाबी से भारत के कई शहरों के लिए भी फ्लाइट की बुकिंग शुरू कर दी है. यह बुकिंग 31 दिसंबर 2020 तक के लिए है. इसकी बुकिंग भी ऑफिशियल वेबसाइट, एयर इंडिया के कॉल सेंटर और सिटी ऑफिस से और ऑथोराइज्ड ट्रैवल एजेंट की मदद से कर सकते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

इन शहरों के लिए होगी अबू धाबी से फ्लाइट

एयर इंडिया एक्सप्रेस की अबू धाबी से भारत में दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, त्रिवेन्द्रम, कन्नूर, अमृतसर, विजयवाड़ा, मैंगलुरू, त्रिची, मदुरई, कोझिकोड, लखनऊ और कोच्चि शहर के लिए होगी. इसके अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दोहा, सिंगापुर, कुवैत जैसे शहरों के लिए भी फ्लाइट सर्विस की अनाउंसमेंट की है.