Air India Express के यात्रियों को बड़ी राहत, टल गया एयरलाइन का संकट, तुरंत काम पर लौटेगा स्टाफ
Air India Express Crisis: केबिन क्रू के अचानक छुट्टी में जाने से संकट में फंसी एयरलाइन्स कंपनी एयर इंडिया के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर आई है. केबिन क्रू के सदस्य काम पर वापस लौटने के लिए सहमत हो गए हैं. वहीं, मैनेजमेंट बर्खास्त कर्मचारियों को वापस लेने के लिए राजी हो गया है.
Air India Express Crisis: केबिन क्रू के अचानक छुट्टी पर जाने के कारण संकट झेल रही एयर इंडिया एयरलाइन्स एक्सप्रेस के यात्रियों की राहत भरी खबर आई है. एयर इंडिया एक्सप्रेस के मैनेजमेंट और एयर इंडिया एक्सप्रेस यूनियन के बीच जारी विवाद खत्म हो गया है. इसके बाद अब सभी क्रू मेंबर्स तत्काल प्रभाव से काम पर वापस लौटेंगे. एयरलाइंस की तरफ से भी जल्द ही आधिकारिक बयान आ सकता है. गौरतलब है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने केबिन क्रू के 25 सदस्यों को नौकरी से निकाल दिया था. एयर इंडिया एक्सप्रेस का प्रबंधन चालक दल के 25 सदस्यों की बर्खास्तगी का पत्र वापस लेने पर सहमत हो गया है.
Air India Express Crisis: लेबर डिपार्टमेंट ने जारी किया बयान, फिटनेस सर्टिफिकेट के साथ ड्यूटी पर रिपोर्ट करेंगे क्रू मेंबर्स
एयर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मचारियों की तरफ से उठाए गए मुद्दों पर विचार करने पर सहमति जताये जाने के बाद चालक दल के सदस्यों ने हड़ताल वापस ली है. इस मामले में दोपहर करीब 2 बजे श्रम विभाग की एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी. लेबर डिपार्टमिंट ने बयान जारी कर कहा है कि दोनों पार्टियां मीटिंग में मौजूद थी और दोनों के बीच गहन चर्चा और मान मुनव्वल के बाद ये तय किया गया कि सभी क्रू मेंबर्स तत्काल प्रभाव से फिटनेस सर्टिफिकेट के साथ ड्यूटी पर रिपोर्ट करेंगे.
Air India Express Crisis: केबिन क्रू के सभी मुद्दों पर किया जाएगा गौर, जल्द से जल्द होगा समाधान
चीफ लेबर कमिशनर (केंद्र) की अपील के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस का प्रबंधन 07 और 08 मई 2024 को बर्खास्त किए गए 25 केबिन क्रू को तुरंत बहाल करने पर सहमत हुआ है. मैनेजमेंट सर्विस रूल्स के आधार पर कैबिन क्रू के केस की समीक्षा करेगा. एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंधन के प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि मैनेजमेंट के सामने और सुलह कार्यवाही के दौरान उठाए गए केबिन क्रू के सभी मुद्दों पर गौर किया जाएगा. साथ ही उनका जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा. लेबर कमिश्नर के दफ्तर में कहा गया है कि अगर मांगो पर अमल नहीं होता है तो 28 मई को फिर बैठक होगी. वहीं, टाउनहॉल में भी सभी के इनपुट्स लिए गए हैं. डिपार्टमेंट हेड्स ने भी सभी से बात की है.
Air India Crisis: एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कही ये बात, यात्री ऐसे हासिल कर सकते हैं रिफंड
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा, 'हम सुलह के लिए हुई बैठक से खुश हैं. हम अपने केबिन क्रू सहयोगियों का काम पर वापस आने का स्वागत करते हैं. हमे अपने उड़ान शेड्यूल को तेजी से बहाल करने और मेहमानों के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में मदद मिलेगी. हम इस असुविधा के लिए ईमानदारी से माफी मांगती है. हम धीरे-धीरे अपने परिचालन को सामान्य स्थिति में ला रहे हैं. हम यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति जांचने के लिए हमारे साथ उड़ान भरें. '
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा है कि यदि उड़ान रद्द हो जाती है, या 3 घंटे से अधिक की देरी हो जाती है, तो यात्री वॉट्सऐप नंबर +91 6360012345 या फिर airindiaexpress.com पर बिना किसी फीस के पूरा रिटर्न या बाद की तारीख में यात्रा रीशेड्यूल का विकल्प चुन सकते हैं.