Air India Express AIX Merger AIX Connect: टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली दो और एयरलाइन के मर्जर को मंजूरी मिल गई है. देश के एविएशन रेगुलेटर DGCA ने मंगलवार को AIX Connect (AIXC) के एयर इंडिया एक्सप्रेस (AIX) में मर्जर को अपनी मंजूरी दे दी है. AIX Connect को पहले एयरएशिया के नाम से जाना जाता था. 1 अक्टूबर, 2024 से AICX के सभी विमानों को AIX के एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) पर निर्बाध रूप से ट्रांसफर कर दिया जाएगा. इससे दोनों एयरलाइन कंपनियों के सभी ऑपरेशन बिना किसी परेशानी के जारी रहेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DGCA के डायरेक्टर जनरल विक्रम देव दत्त ने बताया कि हमारी कड़ी समीक्षा यह सुनिश्चित करती है कि यह विलय उपभोक्ताओं के लिए समग्र यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के साथ सुरक्षित हवाई संचालन को बढ़ावा देकर सार्वजनिक हित में काम करे. 

उन्होंने कहा, "इस अनुभव से प्राप्त अंतर्दृष्टि एयर इंडिया और विस्तारा के आगामी विलय के लिए मूल्यवान साबित होगी, जो वर्तमान में प्रक्रियाधीन है."

Air India ग्रुप के लिए मील का पत्थर

एयर इंडिया के प्रमुख कैंपबेल विल्सन ने मंगलवार को कहा कि Air India Express के साथ AIX Connect का विलय एयर इंडिया समूह के कायाकल्प में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और विलय वाली इकाई बढ़ती हवाई यात्रा की मांग को पूरा करने का काम करेगी. विल्सन एयर इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) होने के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस के चेयरमैन भी हैं. 

 

एयर इंडिया एक्सप्रेस को मिलेगा नया एयरलाइन कोड

एयरलाइन समूह की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, विमानन क्षेत्र के रेगुलेटर DGCA ने एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ AIX Connect के विलय को मंजूरी दे दी है. इसके बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस भावी वृद्धि और रूपांतरण के एजेंडा पर ध्यान केंद्रित करेगी. विलय के बाद बनी इकाई 'एयर इंडिया एक्सप्रेस' नाम और एकीकृत एयरलाइन कोड iX के तहत काम करेगी. 

एक साल पहले शुरू हुआ था मर्जर प्रोसेस

विल्सन ने कहा, "लगभग एक साल पहले हमने AIX Connect और एयर इंडिया एक्सप्रेस के एकीकरण की प्रक्रिया शुरू की थी ताकि दोनों एयरलाइन एक साझा ब्रांड के तहत आ सकें." 

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने कहा, "हम दोनों एयरलाइन कंपनियों के एकीकरण के जटिल काम में लग गए और इसका समापन आज दोनों संगठनों के संचालन और कानूनी रूप से विलय में हुआ है." 

साल के अंत तक बड़ा हो जाएगा बेड़ा

विल्सन ने कहा कि AIX Connect का एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ एकीकरण एयर इंडिया के ‘विहान.एआई’ रूपांतरण सफर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और विलय की गई इकाई भारत और क्षेत्र में हवाई यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करेगी. विलय की गई इकाई का बेड़ा चालू वित्त वर्ष के अंत तक 100 विमानों से अधिक हो जाने की उम्मीद है जो फिलहाल 88 विमानों का है.