सिविल एविएशन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को यहां कहा कि एयर इंडिया का निजीकरण करने को लेकर सरकार लगातार सक्रिय है और जल्द ही मंत्री समूह (GoM) की बैठक होगी. पुरी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मंत्री समूह (जीओएम) एक्सप्रेशन ऑफ इंटेरेस्ट तय करेगा. उन्होंने कहा, "हम एयर इंडिया के निजीकरण को लेकर काफी गंभीर हैं. विकल्प प्रक्रिया की पहली मीटिंग बहुत जल्द होगी, जोकि (गृहमंत्री) अमित शाह की अध्यक्षता में मंत्री समूह की बैठक है."

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि एक्सप्रेशन ऑफ इंटेरेस्ट को अंतिम रूप दिए जाने के बाद प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जून में केंद्र सरकार ने एयर इंडिया और इसकी पांच सहायक कंपनियों के विनिवेश की प्रक्रिया दोबारा शुरू करने का फैसला किया था. उस समय नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा था कि सरकार की ओर से लगातार सहायता मिलने से एयरलाइन की वित्तीय स्थिति और इसके ऑपरेशन में सुधार हुआ है.

पिछले साल सरकार ने एयरलाइन को लेकर दोबारा कोशिशें की और इसके तहत व्यापक वित्तीय पैकेज और नॉन-कोर रियल एस्टेट परिसंपत्तियों की बिक्री को शामिल किया गया था. इतने काम को अंजाम देने के बाद से एयरलाइन की वित्तीय स्थिति और परिचालन में सुधार हुआ है. सरकार द्वारा एयर इंडिया की 76 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की पेशकश किए जाने के बाद योजना शुरू की गई. हालांकि सरकारी क्षेत्र की विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया किसी बोलीदाता को आकर्षित करने में विफल रही.