एयर इंडिया ने अमृतसर से कनाडा के लिए सीधी उड़ान शुरू की है. इस संबंध में केंद्रीय सिविल एविएशन मिनिस्ट हरदीप पुरी ने एक ट्वीट के जरिए बताया कि यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन चलाई जाएगी. गौरतलब है कि अमृतसर से बड़ी संख्या में लोग टोरंटो के लिए यात्रा करते हैं. काफी लोगों को उड़ान पकड़ने के लिए दिल्ली आना पड़ता है. ऐसे में अमृतसर से सीधी उड़ान शुरू होने पर यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

27 सितम्बर को शुरू होगी ये उड़ान

केंद्रीय मंत्री ने बतया कि विश्व पर्यटन दिवस 27 सितम्बर 2019 को एयर इंडिया की ओर एक और उड़ान शुरू की जाएगी. यह उड़ान अमृतसर से दिल्ली होते हुए टोरंटो जाएगी.

हाल ही में एयर इंडिया ने शुरू की ये अंतरराष्ट्रीय उड़ान

राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने हाल ही में नई दिल्ली से श्रीलंका में कोलम्बों के लिए एक सीधी उड़ान शुरू करने की घोषणा की है. यह उड़ान 15 जुलाई 2019 से शुरू की जाएगी. इस उड़ान की घोषणा करते समय सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि भारत व श्रीलंका के बीच काफी पुराने दोस्ती के संबंध हैं. ऐसे में यह उड़ान दोनों देशों के संबंध और बेहतर बनाने में मदद करेगी.

इंडिगो ने दम्मम के लिए शुरू की उड़ान

घरेलू विमानन कंपनी इंडिगो ने साउदी अरब स्थित दम्मम के लिए मुम्बई से एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू की है. कंपनी की ओर से ये 18 वहां अंतराष्ट्रीय गंतव्य होगा जहां के लिए उड़ान शुरू की गई है. दम्मम साउदी अरब का 06 वां सबसे बड़ा शहर है. यह उड़ान 05 जुलाई से शुरू की जाएगी.