पैसेंजर ने Air India के फर्स्ट क्लास से शेयर किया 'सबसे खराब' एक्सपीरिएंस, वायरल Video देख एयरलाइन ने दिया रिफंड
Air India Chicago Delhi Flight: शिकागो से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट से सफर कर रहे अनीप पटेल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि उनका फ्लाइंग एक्सपीरिएंस कितना खराब रहा है.
Air India Chicago Delhi Flight: फ्लाइट के इकोनॉमी क्लास के बजाए बिजनेस क्लास और फर्स्ट क्लास के अंदर पैसेंजर्स को कई सारी शानदार सर्विसेज मिलती हैं. लेकिन अगर आपको फर्स्ट क्लास में भी स्पेशल सुविधाएं मिलने के बजाए खस्ता हाल में सफर करना पड़े तो कैसा लगेगा. ऐसा ही कुछ हुआ है अनीप पटेल नाम के एक शख्स के साथ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शिकागो से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट से सफर करने वाले पटेल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि उनका फ्लाइंग एक्सपीरिएंस कितना खराब रहा है.
बता दें कि अनीप पटेल ‘कापटेल इन्वेस्टमेंट्स’ के सीईओ हैं और शिकागो से दिल्ली के बीच 15 घंटे की नॉन स्टॉप फ्लाइट से सफर कर रहे थे. फ्लाइट के अंदर का एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने अपने खराब एक्सपीरिएंस को सबके साथ साझा किया. हालांकि उन्होंने दावा किया एय़रलाइन की तरफ से उन्हें पूरा किराया रिफंड कर दिया गया है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट किया एयरलाइन का वीडियो
पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram पर एक वीडियो शेयर कर कहा, मैंने हाल ही में शिकागो से दिल्ली तक 15 घंटे की नॉन-स्टॉप फ्लाइट से सफर किया, और यह सुखद नहीं था. मैंने पहले भी एयर इंडिया के बारे में निगेटिव बातें सुनी थीं, लेकिन मुझे उम्मीद थी कि नए मैनेजमेंट के तहत हालिया बदलावों से अनुभव में सुधार होगा. दुर्भाग्य से, ऐसा नहीं हुआ.
फ्लाइट में मिली ये शिकायतें
पटेल ने आगे बताया कि फ्लाइट के अंदर कोई वाई-फ़ाई नहीं था, और पूरी उड़ान के दौरान फ्लाइट में एंटरटेनमेंट बंद था. फर्स्ट क्लास की हालत खराब थी. बचा हुआ खाना और कचरा अभी भी केबिन में था, और सब कुछ घिसा-पिटा या टूटा हुआ लग रहा था. कुल मिलाकर यह काफी निराशाजनक अनुभव था. यदि आप उनके साथ उड़ान भर रहे हैं तो सावधान रहें.
एयर इंडिया ने पूरा टिकट किया रिफंड
पटेल ने अपने पोस्ट पर ही फिर से कमेंट कर बताया कि उन्होंने एयर इंडिया के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी. लेकिन सोशल मीडिया पर पोस्ट के वायरल होने के बाद एयरलाइन ने भी ये वीडियो देखा. उन्होंने बताया कि एयरलाइन कंपनी ने उन्हें फोन किया और फ्लाइट का पूरा किराया मुझे वापस कर दिया.