Air India Flight Cancellation: एयर इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि उसने मिडिल ईस्ट में तनाव के कारण इजरायल के तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि उड़ान संचालन 8 अगस्त तक निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की तेहरान में हत्या के बाद से मिडिल ईस्ट में तनाव और बढ़ गया है. ईरान ने इजरायल पर हमले की धमकी दी है. लेबनान से हिजबुल्लाह ने गुरुवार देर रात उत्तरी इजरायल पर कई रॉकेट दागे.

Air India Flight Cancellation: 8 अगस्त तक तत्काल प्रभाव से निरस्त हुई फ्लाइट्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा, "मिडिल ईस्ट के कुछ हिस्सों में चल रहे घटनाक्रम को देखते हुए हमने 8 अगस्त 2024 तक तत्काल प्रभाव से तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों के निर्धारित संचालन को निलंबित कर दिया है. हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और इस अवधि के दौरान तेल अवीव से आने-जाने के लिए कन्फर्म बुकिंग वाले अपने यात्रियों को सहायता प्रदान कर रहे हैं, जिसमें पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण शुल्क पर एक बार की छूट शामिल है."

Air India Flight Cancellation: रिफंड के लिए हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं कॉल 

एयर इंडिया ने आगे एक पोस्ट में लिखा, "हमारे मेहमानों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमारे 24/7 संपर्क केंद्र 011-69329333 / 011-69329999 पर कॉल करें." एयरलाइन कंपनी ने बताया कि उसने परिचालन कारणों से 1 अगस्त को दिल्ली से तेल अवीव जाने वाली अपनी उड़ानें एआई139 और तेल अवीव से दिल्ली जाने वाली एआई140 रद्द कर दी है. इन दोनों उड़ानों में यात्रा के लिए कन्फर्म बुकिंग वाले यात्रियों को पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण शुल्क पर एक बार छूट दी जाएगी.

भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, इन हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क   

गौरतलब है कि इजराइल स्थित भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को वहां रह रहे भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह जारी की है.  दूतावास ने दो 24x7 हेल्पलाइन नंबर +972-547520711, +972-543278392 भी उपलब्ध कराए हैं. साथ ही सभी भारतीयों के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म साझा किया ताकि वे पंजीकरण कर सकें और स्थानीय अधिकारियों द्वारा बताए गए सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कर सकें.