एयर इंडिया शुरू कर रहा है ये अंतराष्ट्रीय उड़ाने, आसान होगी विदेश यात्रा
राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया 15 अगस्त से अमृतसर के लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रही है. 15 अगस्त से अमृतसर से बर्मिंघम के बीच सीधी उड़ान शुरू की जाएगी.
राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया 15 अगस्त से अमृतसर के लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रही है. 15 अगस्त से अमृतसर से बर्मिंघम के बीच सीधी उड़ान शुरू की जाएगी. पंजाब से बड़ी संख्या में लोग बर्मिंघम की यात्रा करते हैं. ऐसे में इन लोगों को काफी राहत मिलेगी. विमानन कंपनी ने इस फ्लाइट के लिए टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी है.
हांग कांग के लिए शुरू होगी ये सेवा
एयर इंडिया मुंबई से हांग कांग के बीच एक सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू करने की तैयारी में भी है. यह उड़ान 19 सितम्बर से शुरू की जाएगी. एयर इंडिया की ये उड़ान सप्ताह में सातों दिन चलेगी. गौरतलब है की कारोबार के सिलसिले में काफी संख्या में लोग मुंबई से हांग कांग के लिए यात्रा करते हैं. इस उड़ान के शरु होने से इन यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.
नैरोबी के सितम्बर में शुरू होगी उड़ान
एयर इंडिया विश्व पर्यटन दिवस 27 सितम्बर 2019 पर मुम्बई से नैरोबी के लिए सीधी उड़ान शुरू करेगी. इस उड़ान के शुरू होने से भारत व केन्या के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी.
मुम्बई से होगी सीधी उड़ान
सिविल एविएशन मिनिस्टर डॉक्टर हरदीप पुरी की ओर से किए गए एक ट्वीट में इस उड़ान के बारे में जानकारी दी गई है. उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि मुम्बई से नैरोबी की ये उड़ान सप्ताह में 04 दिन चलाई जाएगी.