Air India Aquisition: एअर इंडिया ने गिफ्ट सिटी के जरिए एचएसबीसी (HSBC) के साथ फाइनेंस लीस ट्रांजैक्शन के माध्यम से अपने पहले A350-900 विमान का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. यह देश के पहले अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) गिफ्ट सिटी के जरिए पट्टे पर लिया जाने वाला पहला ‘वाइड बॉडी’ विमान है. एयरलाइन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, लेन-देन को इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सीडरी कंपनी एआई फ्लीट सर्विसेज लिमिटेड (एआईएफएस) द्वारा पूरा किया गया. यह इस साल की शुरुआत में दिए गए 470 विमान के ऑर्डर में से पहला फाइनेंनसिंग लेनदेन है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फाइनेंशियल स्ट्रैटेजी में अहम भूमिका

एअर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक एवं परिवर्तन अधिकारी निपुण अग्रवाल ने कहा कि यह महत्वपूर्ण लेन-देन गिफ्ट IFSC से हमारे विमान पट्टे के व्यवसाय की शुरुआत का प्रतीक है. AIFS डीटेल्ड बॉडी एयरक्राफ्ट फाइनेंसिंग के लिए एअर इंडिया समूह की पहली इकाई होगी, जो हमारे और हमारी सब्सिडियरी कंपनियों के लिए भविष्य की एयरक्राफ्ट फाइनेंशियल स्ट्रैटेजी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. 

इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विस सेंटर अथॉरिटी (आईएफएससीए) के कार्यकारी निदेशक दीपेश शाह ने कहा कि वह एयरक्राफ्ट लीस और फाइनेंनसिंग  के लिए रेगूलेरिटी कैपेसिटी बढ़ाने  के लिए हितधारकों के साथ काम कर रहा है. 

एयरलाइन बिजनेस को मजबूत करेगा टाटा 

एअर इंडिया ने इस साल जून में एयरबस और बोइंग के साथ इन विमानों के अधिग्रहण के लिए खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. अभी एअर इंडिया के पास 116 विमानों का बेड़ा है, जिसमें 49 ‘वाइड बॉडी’ (चौड़े) विमान शामिल हैं . 

वहीं टाटा समूह अपने एयरलाइन बिजनेस को मजबूत करने की प्रक्रिया में है, जिसके तहत एआईएक्स कनेक्ट का एअर इंडिया एक्सप्रेस के साथ फ्यूजन हो रहा है और विस्तारा का एअर इंडिया के साथ फ्यूजन किया जाएगा. बता दें कि  विस्तारा टाटा और सिंगापुर एयरलाइन का एक जॉइन्ट वेन्चर है और सिंगापुर एयरलाइन की वाहक में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें