Air India Europe Flights: गर्मियों की छुट्टियों के मद्देनजर कई एयरलाइन्स नए डेस्टिनेशन के लिए फ्लाइट्स का ऐलान कर रहे हैं. इसी कड़ी में एयर इंडिया ने यूरोप की कई बड़े गंतव्य के लिए डेली और साप्ताहिक फ्लाइट्स का ऐलान किया है. दिल्ली से नीदरलैंड्स की राजधानी एम्स्टर्डम के लिए रोजाना 22 जून 2024 से फ्लाइट्स शुरू होगी. इसके अलावा दिल्ली से डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन के लिए 1 जुलाई 2024 से हफ्ते में पांच दिन तक फ्लाइट चलेगी.  इसके अलावा इटली के मिलान के लिए भी रोजाना फ्लाइट्स का ऐलान किया गया है. 

Air India Europe Flights: दिल्ली-एम्स्टर्डम एयर इंडिया फ्लाइट का पूरा शेड्यूल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयर इंडिया के मुताबिक दिल्ली- एम्स्टर्डम फ्लाइट संख्या (AI155) दिल्ली से दोपहर 1.15 बजे रवाना होगी. फ्लाइट शाम 06.35 बजे एम्स्टर्डम में लैंड करेगी. वापसी में फ्लाइट संख्या AI156 एम्स्टर्डम से रात 08.40 बजे रवाना होगी और ये अगले दिन सुबह आठ बजे दिल्ली में लैंड करेगी. इसी तरह दिल्ली- मिलान डेली फ्लाइट (AI137) दिल्ली से दोपहर 02.15 बजे रवाना होगी और ये शाम 07.20 बजे मिलान लैंड करेगी. वापसी में फ्लाइट संख्या AI138 मिलान से रात 09 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 08.10 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

Air India Europe Flights: दिल्ली-कोपेनहेगन का शेड्यूल, हफ्ते में इन पांच दिन चलेगी फ्लाइट्स  

एयर इंडिया के मुताबिक दिल्ली से कोपेनहेगन के लिए फ्लाइट सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलेगी. दिल्ली-कोपेनहेगन (AI157) दिल्ली से दोपहर 02.20 बजे रवाना होगी और फ्लाइट शाम 06.45 बजे कोपेनहेगन पहुंचेगी. वापसी में कोपेनहेगन-दिल्ली (AI158) फ्लाइट कोपेनहेगन रात 08.45 बजे रवाना होगी. ये फ्लाइट अगले दिन सुबह 07.30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करेगी. आपको बता दें कि एयर इंडिया की ज्यूरिख के लिए नॉन स्टॉप फ्लाइट 16 जून 2024 से शुरू हो रही है.   

Air India Europe Flights: 787 ड्रीमलाइनर एयरलाइन का होगा इस्तेमाल, 18 फ्लैट बैड और 236 बड़ी सीटें

एयर इंडिया यूरोप की सभी उड़ानों में अपने दो श्रेणी के कॉन्फ़िगर बोइंग 787 ड्रीमलाइनर एयरलाइन का इस्तेमाल करता है, जिसमें बिजनेस क्लास में 18 फ्लैट बेड और इकोनॉमी में 236 बड़ी सीटें हैं. एम्स्टर्डम, कोपेनहेगन और मिलान के लिए अतिरिक्त उड़ानों में सीटें बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं. एयर इंडिया की वेबसाइट, मोबाइल ऐप और ट्रैवल एजेंटों सहित सभी चैनलों के जरिए आप टिकट की बुकिंग कर सकते हैं.