आसमान में टला बड़ा हादसा, आपस में टकराने से बाल-बाल बचे एयर इंडिया और नेपाल एयरलाइन्स के विमान
हजारों फुट की ऊंचाई पर एयर इंडिया और नेपाल एयरलाइन्स के बीच बड़ा हादसा टल गया. दोनों कंपनी के विमान आपस में टकराने से बाल-बाल बचे. जानिए कैसे टला ये हादसा.
Air India Nepal Airlines Collision: एयर इंडिया और नेपाल एयरलाइन्स के बीच बड़ा हादसा टल गया. एयर इंडिया और नेपाल एयरलाइन्स के एयरक्राफ्ट बीच आसमान में टकराने से बाल-बाल बचे. एयरक्राफ्ट के वार्निंग सिस्टम ने पायलट्स को वक्त पर सावधान कर दिया, जिसके बाद उनकी सूझ-बूझ से कोई दुर्घटना नहीं हुई. वहीं, सिविल एविएशन अथॉरिटी ऑफ नेपाल (CANN) ने एयर ट्रैफिक डिपार्टमेंट के अपने तीन अधिकारियों को अगले आदेश तक पद से निलंबित कर दिया है.
विमान आ गए बेहद करीब
एयर इंडिया और नेपाल एयरलाइन्स के बीच ये घटना शुक्रवार 24 मार्च को हुई. शुक्रवार सुबह नेपाल एयरलाइन्स का एयरबस A-320 एयरक्राफ्ट मलेशिया की राजधानी क्वालालामपुर से काठमांडू की तरफ वापस लौट रहा था. वहीं, एयर इंडिया का विमान नई दिल्ली से काठमांडू की तरफ जा रहा था. आसमान में दोनों विमान बेहद करीब आ गए. एयर इंडिया का विमान 19 हजार फीट की ऊंचाई से नीचे उतर रहा था. उसी स्थान पर नेपाल एयरलाइन्स का विमान 15 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था.
ऐसे टला हादसा
रडार में दिखा कि दोनों एयरक्राफ्ट काफी करीब आ गए हैं तब नेपाल एयरलाइन्स का एयरक्राफ्ट करीब सात हजार फीट नीचे उतर गया. CANN के प्रवक्ता जगन्नाथ निरुला ने कहा, 'सिविल एविएशन अथॉरिटी ऑफ नेपाल ने त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर डिपार्टमेंट के तीन कर्मचारियों को लापरवाही के कारण निलंबित कर दिया है. ये तीनों कर्मचारी घटना के वक्त कंट्रोल रूम का प्रभार संभाल रहे थे.'
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
जगन्नाथ निरुला ने कहा, 'सिविल एविएशन अथॉरिटी ऑफ नेपाल ने इस मामले की जांच करने के लिए तीन सदस्यों की एक जांच समिति भी बना दी है.' एयर इंडिया की तरफ से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है.