Air Asia India इन शहरों के लिए शुरू करेगी कई फ्लाइट, पैसेंजर्स की बढ़ेगी सुविधा
Air Asia India: एयर एशिया इंडिया 22 नवंबर को अहमदाबाद-बेंगलुरु रूट पर अपनी सर्विस शुरू करेगी. इसके साथ ही अहमदाबाद एयरलाइन के नेटवर्क में 21वां डेस्टिनेशंस होगा.
एयरलाइन कंपनी एयर एशिया इंडिया (Air Asia India) अहमदाबाद-बेंगलुरु रूट पर डेली फ्लाइट शुरू करने जा रहा है. साथ ही एयरलाइन महीने के अंत तक गुजरात की वाणिज्यिक राजधानी को दिल्ली, गोवा और हैदराबाद जैसे अन्य प्रमुख डेस्टिनेशंस से जोड़ने के लिये कई उड़ानें शुरू करेगी. कंपनी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, एयर एशिया इंडिया 22 नवंबर को अहमदाबाद-बेंगलुरु रूट पर अपनी सर्विस शुरू करेगी. इसके साथ ही अहमदाबाद एयरलाइन के नेटवर्क में 21वां डेस्टिनेशंस होगा.
एयरलाइन के चीफ ऑपरेटिंग सिस्टम (COO) संजय कुमार ने कहा, ‘‘हम जल्दी ही अहमदाबाद-दिल्ली रूट पर फ्लाइट सर्विस शुरू करेंगे. इसमें फ्लाइट्स की संख्या हर रोज तीन होगी. साथ ही हम अहमदाबाद-बेंगलरु रूट पर सर्विस बढ़ाकर रोजाना दो बार करेंगे.’’
उन्होंने कहा कि एयरलाइन अहमदाबाद रूट पर ऑपरेशन का विस्तार कर रही है. इसके तहत अहमदाबाद-गोवा और अहमदाबाद-हैदराबाद रूट्स पर फ्लाइट शुरू की जाएंगी. एयर एशिया इंडिया, टाटा संस लि. और मलेशया की एयर एशिया बेरहाद का ज्वाइंट वेंचर है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कुमार ने कहा, ‘‘हमारी 2020 तक कुछ और डेस्टिनेशंस को जोड़ने की योजना है.’’ एयरलाइन के पास 10 अक्टूबर तक कुल 20 विमानों का बेड़ा था. उसके बाद से उसने चार विमान जोड़े हैं. उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल हमारे बेड़े में विमानों की संख्या 24 है और हम साल के अंत तक पांच और विमान शामिल करेंगे.’’