AIR ASIA इंडिया ने पेश किया सस्ते टिकट का ऑफर, इस रूट के फेयर में इतनी मिलेगी छूट
सस्ती उड़ान सेवा देने वाली विमानन कंपनी एयर एशिया (Air Asia) इंडिया ने सीमित अवधि के लिए अपने नेटवर्क की सेवाओं के किराये पर 20 प्रतिशत छूट की पेशकश की है.
सस्ती उड़ान सेवा देने वाली विमानन कंपनी एयर एशिया (Air Asia) इंडिया ने सीमित अवधि के लिए अपने नेटवर्क की सेवाओं के किराये पर 20 प्रतिशत छूट की पेशकश की है. एयर एशिया इंडिया में टाटा समूह की 51 प्रतिशत और मलेशिया की एयर एशिया की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
एयर एशिया इंडिया ने एक बयान में कहा कि 7 दिन की यह बिक्री 18 फरवरी से शुरू होगी. इस दौरान खरीदे गए टिकटों पर 25 फरवरी से 31 जुलाई के बीच यात्रा की जा सकेगी.
बयान के मुताबिक कंपनी वेबसाइट या मोबाइल एप से की जाने वाली सभी बुकिंग पर यह छूट उपलब्ध होगी. यात्री सेल के दौरान घरेलू यात्रा के साथ-साथ विदेश यात्रा के भी टिकट बुक करा सकते हैं.
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील भास्करन ने कहा कि इस छूट योजना के साथ यात्री अपनी छुट्टियों के दौरान कम बजट में भी दुनिया में कई स्थानों पर यात्रा कर सकते हैं.