Air Asia इस तारीख से उड़ान भरने को तैयार, लेकिन यह शर्त भी रखी
कोरोना वायरस (Coronavirus) से लॉकडाउन (Lockdown) के बीच Air Asia ने कहा है कि 15 अप्रैल से फ्लाइट के लिए टिकट बुकिंग खुली है.
कोरोना वायरस (Coronavirus) से लॉकडाउन (Lockdown) के बीच Air Asia ने कहा है कि 15 अप्रैल से फ्लाइट के लिए टिकट बुकिंग खुली है. लेकिन सरकार की ओर से कोई आदेश आया तो वह इसमें तत्काल कोई भी बदलाव कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट में ऐसा दावा है.
हालांकि सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) ने कहा है कि उसने 30 अप्रैल तक टिकट की बुकिंग बंद कर दी है. कंपनी ने कहा कि वह 14 अप्रैल को लॉकडाउन की समाप्त हो रही अवधि के बाद निर्देश का इंतजार कर रही है. कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि अब बुकिंग शुक्रवार से 30 अप्रैल तक बंद कर दी गई है. हम 14 अप्रैल के बाद के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं.
नागर विमानन सचिव प्रदीप सिंह खरोला ने हालांकि, कहा था कि विमानन कंपनियां 14 अप्रैल के बाद की तारीख के लिए टिकट बुकिंग शुरू करने के लिये स्वतंत्र हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोकथाम के लिये 25 मार्च से 21 दिनों के लॉकडाउन (बंद) की घोषणा की है. लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होने वाला है. इसके मद्देनजर 14 अप्रैल तक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें कैंसिल हैं.
हालांकि IRCTC ने 15 अप्रेल से ट्रेन टिकट की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है. इससे पहले Indian Railways ने 14 अप्रैल तक सभी पैंसेजर ट्रेनों को कैंसिल कर दिया था. उस दौरान IRCTC ने कहा था कि देशभर में लॉकडाउन के कारण रेलवे द्वारा ट्रेन रद्द करने की सूरत में यात्री अपने ई-रेल टिकट को खुद रद्द न करें.
Zee Business Live TV
IRCTC प्रवक्ता सद्धार्थ सिंह के मुताबिक 15 अप्रैल से ट्रेन एडवांस बुकिंग खुली है. पहले जिन पैसेंजर ट्रेनों की सेवा बंद की गई थी उनका ई-टिकट खरीदने वाले यात्रियों को टिकट का रिफंड स्वत: मिल जाएगा इसके लिए उनको ई-टिकट रद्द करने की जरूरत नहीं है.
अगर यात्री ई-टिकट रद्द करते हैं तो संभव है कि रिफंड कम मिलेगा. इसलिए यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे ट्रेन रद्द होने की सूरत में वे अपने ई-टिकट खुद रद्द न करें.