45 से ज्यादा शहर में कार शेयरिंग सर्विस दे रही Zoomcar का बड़ा ऐलान! लॉन्च किया नया प्रोडक्ट, 50% कम होगा प्राइस
Zoomcar New Product Launched: कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर अपने ग्राहकों के लिए Thrift Store नाम से एक नया प्रोडक्ट पेश किया है. इस नए प्रोडक्ट के जरिए ग्राहकों को अपने शहर में कम प्राइस पर कार शेयरिंग की सुविधा दे रहे हैं.
Zoomcar New Product Launched: कार शेयरिंग सर्विस प्रोवाइड करने वाली देश की दिग्गज और एमर्जिंग कंपनी Zoomcar ने अपने प्लेटफॉर्म पर नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है. कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर अपने ग्राहकों के लिए Thrift Store नाम से एक नया प्रोडक्ट पेश किया है. इस नए प्रोडक्ट के जरिए ग्राहकों को अपने शहर में कम प्राइस पर कार शेयरिंग की सुविधा दे रहे हैं. मौजूदा समय में मार्केट में कार या कैब एग्रीगेटर में काफी कंपिटिशन है और इस सेगमेंट में काफी नए प्लेयर्स भी हैं. ऐसे में Zoomcar का ये कदम कंपनी के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है. इस नए प्रोडक्ट के जरिए कंपनी अपने ग्राहकों को कम प्राइस पर कार शेयरिंग की सुविधा देगी.
50% तक कम होंगे प्राइस
इस नए प्रोडक्ट के तहत कंपनी ग्राहकों को 50 फीसदी कम दाम पर राइड्स उपलब्ध कराने का दावा कर रही है. समान दिन पर बुकिंग करते हैं तो 50 फीसदी तक का कम दाम और अगले दिन के लिए बुकिंग करत हैं तो 30-45 फीसदी तक के कम प्राइस पर कैब को बुक कर सकते हैं.
SUVs से लेकर EVs तक कई वाहन शामिल
कंपनी का कहना है कि इस कदम से ग्राहकों अफोर्डेबल कैब राइड्स का आनंद मिलेगा. बता दें कि जूमकार की सर्विस देश के 45 से ज्यादा शहरों में है. कंपनी की ओर से कई सर्विसेज प्रोवाइड की जाती हैं. इसमें एयरपोर्ट्स और रेलवे स्टेशन पर ट्रांजिस्ट प्वाइंट्स तक डिलिवरी करना जैसी सर्विस शामिल हैं. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी के कार पोर्टफोलियो में Hatchbacks, Sedans, MUVs, SUVs, EVs और लग्जरी कार भी शामिल हैं.
Thrift Store पर मिलेगा ट्रांसपेरेंट प्राइसिंग
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये स्टोर ग्राहकों को ट्रांसपेरेंट और अफोर्डेबल प्राइसिंग की सुविधा देगी. कंपनी के इस नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने के पीछे का लक्ष्य अपने मूल्यवान ग्राहकों के साथ विश्वास बनाना और दीर्घकालिक संबंधों को बढ़ावा देना है.
कंपनी के गेम चेंजर है ये प्रोडक्ट
जूमकार के को-फाउंडर और सीईओ ग्रेग मोरान ने कहा कि हम थ्रिफ्ट स्टोर के साथ पैडल को मेटल पर लगाना चाहते हैं जहां मेहमान सहज सेल्फ ड्राइव यात्रा की स्वतंत्रता का अनुभव कर सकते हैं. ये हमारे लोकल होस्ट्स के लिए गेम चेंजर होगा. इसके अलावा कंपनी के प्रेसिडेंट आदर्श मेनन का कहना है कि कंपनी का ये नया प्रोडक्ट सबसे सुविधाजनक और लागत प्रभावी यात्रा विकल्पों में से एक की पेशकश करने वाला हमारा समाधान है.
02:30 PM IST