Zomato की डिलिवरी होगी इको-फ्रेंडली, इलेक्ट्रिक बाइक शेयरिंग कंपनी यूलू देगी 35000 ई-स्कूटर
Zomato Eco-Friendly Delivery: कंपनी इस नए बिजनेस प्लान के तहत जोमैटो को 25000-35000 इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलिवरी करेगी. इसका मतलब ये हुआ कि अब जोमैटो से मिलने वाले फूड भी इको- फ्रेंडली डिलिवरी के तहत ग्राहकों तक पहुंचेंगे.
Zomato-Yulu की साझेदारी
Zomato-Yulu की साझेदारी
Zomato Eco-Friendly Delivery: इलेक्ट्रिक बाइक शेयरिंग स्टार्टअप कंपनी यूली ने फूड डिलिवरी एग्रीगेटर जोमैटो के साथ हाथ मिलाया है. कंपनी इस नए बिजनेस प्लान के तहत जोमैटो को 25000-35000 इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलिवरी करेगी. इसका मतलब ये हुआ कि अब जोमैटो से मिलने वाले फूड भी इको- फ्रेंडली डिलिवरी के तहत ग्राहकों तक पहुंचेंगे. यूलू (YULU) अपने पर्पज-बिल्ट ई-स्कूटर DeX की डिलिवरी जोमैटो को करेगी. इससे दूर दराज की जगह पर भी फूड पहुंचाने में कंपनी को आसानी होगी. Yulu ने एक बयान में जानकारी दी कि एक बार जब 35000 इलेक्ट्रिक स्कूटर डिप्लॉय हो जाएंगे तो साल 2026 तक हर साल 3 लाख ग्रीन डिलिवरी होनी शुरू हो जाएंगी.
बढ़ते फ्यूल चार्ज एक परेशानी
कंपनी के मुताबिक, बढ़ते फ्यूल चार्ज और फाइनेंशियल चैलेंज की वजह से युवाओं के लिए बाधाएं आ सकती हैं. यूलू का कहना है कि वो फ्लैक्सिबल रेंटल पैक्स की सुविधा देती है और डिलिवरी पार्टनर को ICE-पावर्ड व्हीकल्स की तुलना में ज्यादा कमाने का मौका देती है.
डिलिवरी पार्टनर की आय बढ़ेगी
बता दें कि यूलू के पास डिलिवरी इकोसिस्टम की समझ काफी अच्छी है. कंपनी के रेवेन्यू और ऑपेशन्स के हेड प्रदीप पूरानाम का कहना है कि पर्पज बिल्ट प्रोडक्ट DeX, मजबूत ऑपरेशन्स और बैटरी स्वैपिंग स्टेशन्स का मौजूदा नेटवर्क और कंपनी के सॉल्यूशन्स की मदद से डिलिवरी की आय में 40 फीसदी तका का उछाल हो सकता है.
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
यूलू ने बताया कि जोमैटो के प्लेटफॉर्म के साथ मौजूदा समय में फरवरी 2023 तक 4000 डिलिवरी पार्टनर्स हैं, जो यूलू के इलेक्ट्रिक व्हीकल का इस्तेमाल कर रहे हैं. जोमैटो के फूड डिलिवरी, COO मोहित सरदाना का कहना है कि क्लाइमेट ग्रुप EV100 इनीशिएटिव में एक हिस्सेदार के तौर पर कंपनी अपनी डिलिवरी फ्लीट को 100 फीसदी इलेक्ट्रिक करने पर फोकस कर रही है. यूलू की भागीदारी के साथ हम सही ट्रैक पर हैं.
अप्रैल से लागू नए एमिशन नॉर्म्स
बता दें कि 1 अप्रैल से देश में नए एमिशन नॉर्म्स लागू कर दिए गए हैं. केंद्र सरकार देश में कार्बन एमिशन को कम करने के लिए कई कदम उठा रही है और इसी सिलसिले में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को भी बढ़ावा मिल रहा है. देश में जगह जगह पर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जा रहे हैं और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर सरकार का खासा फोकस है.
06:09 PM IST