CAR की टेस्ट ड्राइव बुक करने पर आप जीत सकते हैं एक नई कार, इस कंपनी की है खास पेशकश
TATA MOTORS: TATA की कार Tigor के पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 84 बीएचपी का पावर देता है. डीजल इंजन 1.05 लीटर का है जो 69 बीएचपी पावर जेनरेट करता है.
कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. बेशक आप अपनी मनपसंद कार खरीदें, लेकिन आपके लि एक खास मौका है. इसमें आप अगर कार की टेस्ट ड्राइव की बुकिंग करते हैं तो आपके पास एक नई कार जीतने का मौका है. दरअसल, टाटा मोटर्स ने महा मार्च धमाल ऑफर की पेशकश की है, जिसमें आप अगर टाटा टिगोर की टेस्ट ड्राइव की बुकिंग करते हैं तो आपके पास टाटा टियागो कार जीतने का शानदार मौका है.
लकी ड्रॉ में होगा तय
इस पेशकश में टाटा टियागो कार के विजेता का फैसला लकी ड्रॉ के तहत होगा. इसमें जीतने वाले भाग्यशाली व्यक्ति को टाटा टियागो कंपनी की तरफ से दी जाएगी. टाटा मोटर्स की वेबसाइट के मुताबिक, इसके अलावा आप इस पेशकश के तहत आपको 500 रुपये मूल्य का एश्योर्ड अमेजन वाउचर भी मिलेगा.
टाटा टिगोर पर एक नजर
TATA की कार Tigor के पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 84 बीएचपी का पावर देता है. डीजल इंजन 1.05 लीटर का है जो 69 बीएचपी पावर जेनरेट करता है. स्टैंडर्ड तौर पर इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियर दिया गया है. हालांकि, पेट्रोल वर्जन में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी उपलब्ध कराया गया है.
नई टाटा Tigor के विभिन्न वेरिएंट्स की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत
टाटा टिगोर XE (पेट्रोल) - 5.20 लाख रुपये
टाटा टिगोर XM (पेट्रोल) - 5.55 लाख रुपये
टाटा टिगोर XZ (पेट्रोल) - 5.95 लाख रुपये
टाटा टिगोर XZ+ (पेट्रोल) - 6.49 लाख रुपये
टाटा टिगोर XZA (पेट्रोल) - 6.65 लाख रुपये
टाटा टिगोर XE (डीजल) - 6.09 लाख रुपये
टाटा टिगोर XM (डीजल) - 6.41 लाख रुपये
टाटा टिगोर XZ (डीजल) - 6.84 लाख रुपये
टाटा टिगोर XZ+ (डीजल) - 7.38 लाख रुपये
ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें: