₹16000 की एक्सेसरीज़ के साथ खरीदें Yezdi Roadster; नहीं देनी होगी एक्स्ट्रा मनी, लिमिटेड ऑफर
Yezdi Roadster को ट्रैल पैक के साथ पेश किया है, जिसमें ग्राहकों को कुछ बाइक और इससे जुड़े पार्ट्स मिलेंगे, जिसकी कीमत 16000 रुपए है.
बाइक बनाने वाली कंपनी Yezdi ने अपनी पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग बाइक Roadster को नए अवतार के साथ पेश किया है. कंपनी ने Yezdi Roadster को ट्रैल पैक के साथ पेश किया है, जिसमें ग्राहकों को कुछ बाइक और इससे जुड़े पार्ट्स मिलेंगे, जिसकी कीमत 16000 रुपए है. मोटरसाइकिल के दीवानों के लिए Yezdi ने अपनी बाइक के साथ कई सारे पार्ट्स देने का ऐलान किया है. Yezdi Roadster अब नए ऑफर के साथ मिल रही है. अब ये बाइक ट्रैल पैक के साथ आ रही है, जिसकी कीमत 16000 रुपए है. हालांकि ये बाइक एक्सेसरीज़ लिमिटेड टाइम के लिए ही मिल रही हैं.
अतिरिक्त पैसा नहीं देना!
कंपनी का कहना है कि अब जो भी ग्राहक Yezdi Roadster खरीदता है तो उसे 16000 रुपए की ये बाइक एक्सेसरीज साथ में मिलेंगी और इसके लिए ग्राहक को कोई एक्स्ट्रा मनी नहीं देना पड़ेगा. हालांकि ये ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए ही है. कंपनी का कहना है कि बाइक की परफॉर्मेंस और वर्सिटैलिटी को और बढ़ाने के लिए ये ऑफर लाया गया है.
Trail Pack में क्या-क्या मिलेगा
Saddle Bags - लॉन्ग और शॉर्ट ट्रिप के लिए परफेक्ट एक्सेसरीज
Roadster Visor Kit - एडिशनल विंड प्रोटेक्शन के लिए
Headlamp Grille - ऑफ-रोड एडवेंचर के लिए, ताकि कंकड़-पत्थर से हेडलैम्प बच जाए
Pillion Backrest - लॉन्ग डिस्टेन्स के लिए पैसेंजर का कंफर्ट बढ़ जाए
Crash Guard - राइडर और बाइक दोनों के लिए एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन
Bike Cover - बारिश या धूप के मौसम में बाइक को बचाने के लिए
Yezdi Roadster के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इंजन की बात करें तो इस बाइक में 334 सीसी का इंजन मिलता है, जो 29.40 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिए जाते हैं. स्लिप और असिस्ट्स टेक्नोलॉजी के साथ आता है. 12.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. फुली लोडेड ट्रैल पैक के साथ इस बाइक की कीमत 2.09 लाख रुपए एक्स-शोरूम है.
04:13 PM IST