इस बॉलीवुड एक्टर को गिफ्ट में मिला Yezdi Roadster का स्पेशल एडिशन, आनंद महिंद्रा ने शेयर की वीडियो
इस बाइक को राजकुमार राव के मुताबिक कस्टमाइज किया गया है. आनंद महिंद्रा ने जो वीडियो शेयर की है, उसमें राजकुमार राव काफी खुश होते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा कंपनी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से भी इस वीडियो को पोस्ट किया है.
बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर राजकुमार राव अब येज्डी रोडस्टर (Yezdi Roadster) के मालिक बन गए हैं. आनंद महिंद्रा ने X पर एक वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी है. बता दें कि राजकुमार राव को ये बाइक उनकी फिल्म गन्स एंड गुलाब के स्पेशल एडिशन के तौर पर दी गई है. अब राजकुमार राव के बाइक कलेक्शन में एक और बाइक का नाम शामिल हो गया है. कंपनी ने ये बाइक एक गिफ्ट के तौर पर राजकुमार राव को दी है. इस बाइक को राजकुमार राव के मुताबिक कस्टमाइज किया गया है. आनंद महिंद्रा ने जो वीडियो शेयर की है, उसमें राजकुमार राव काफी खुश होते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा कंपनी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से भी इस वीडियो को पोस्ट किया है.
इस तरह कस्टमाइज हुई बाइक
राजकुमार राव को ये बाइक उनकी फिल्म गन्स एंड गुलाब के थीम पर बेस्ड है. इस बाइक मडगार्ड में Guns and Gulaan की बैजिंग है और डुअल टैन कलर के साथ इस बाइक को पेश किया गया है. बाइक के साइड पैनल पर रोडस्टर का बैज लगा है, जो काफी क्लासिक दिखता है. वीडियो में राजकुमार राव काफी खुश नजर आ रहे है और वीडियो में उन्होंने बताया कि ये अब वो एक रोडस्टर बाइक के मालिक बन गए हैं.
Guns & Gulaabs edition
— anand mahindra (@anandmahindra) July 19, 2024
Suitable for ‘a Raj Kummar…’
pic.twitter.com/Fw115syOrc
Yezdi Roadster में इंजन
बाइक में 334 सीसी का लिक्विड कूल्ड 4 स्ट्रॉक इंजन मिलता है. ये इंजन 29 पीएस की मैक्सिमम पावर और 29.40 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम भी लगा है. बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है.
बाइक में मिलेंगे ये कलर ऑप्शन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये बाइक डुअल टोन, क्रोम और डार्क कलर टोन में उपलब्ध है. इसके डुअल टोन वेरिएंट में भी चार ऑप्शन दिए गए हैं- रेड, लूनर व्हाइट, फॉरेस्ट ग्रीन और क्रिमसन. वहीं क्रोम में सिन सिल्वर और गैलेंट ग्रे ये दोनों ऑप्शन मौजूद हैं. वहीं इसके डार्क कलर वेरिएंट में छह ऑप्शन दिए गए हैं. इस बाइक की कीमत 2.09 लाख रुपए से शुरू होती है.
01:13 PM IST