Yamaha 2023 AEROX 155 Bike: टू-व्हीलर कंपनी यामाहा प्राइवेट लिमिटेड ने अपने स्पोर्ट्स स्कूटर 2023 AEROX 155 को भारतीय बाजार में उतार दिया है. इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत 1.43 लाख रुपए तय की गई है. ये नया स्कूटर ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (Traction Control System) भी एक फीचर के तौर पर दिया है. कंपनी ने इस स्पोर्ट्स स्कूटर में 155सीसी का इंजन भी दिया है. कंपनी ने इंजन में E20 फ्यूल कंप्लायेंट दिया हुआ है. इसके अलावा स्कूटर में ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स (OBD-II) सिस्टम भी दिया गया है. कंपनी ने एक बयान में इस बात की जानकारी दी है. 

प्रीमियम टू-व्हीलर्स लॉन्च करने का किया ऐलान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा कंपनी ने अपने टू-व्हीलर्स के प्रीमियम रेंज के 2023 वेरिएंट्स को भी लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है. इसमें R155, MT-15 V2 और R15 V4 जैसे प्रीमियम टू-व्हीलर्स शामिल हैं. इनकी कीमत 1.63 लाख रुपए से 1.86 लाख रुपए (एक्स-शोरूम कीमत) के बीच तय की गई है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

किसी गाड़ी को 5 स्टार तो किसी को 0, आखिर कैसे तय होती है कार की सेफ्टी रेटिंग, Global NCAP कैसे करता है क्रैश टेस्ट

Yamaha 2023 AEROX के फीचर्स

इस बाइक में एलईडी हेडलाइट्स और LED पॉजिशनिंग लैम्प्स दिए गए हैं. बाइक में 14 इंच एलॉय व्हील्स दिए गए हैं. बाइक में 140 सेक्शन रियर टायर, टेलीस्कोपिक फॉर्क्स और ट्विन गैस चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है.