Lockdown 4.0: यामाहा इंडिया ने मैनुफैक्चरिंग फिर किया शुरू, 50 प्रतिशत डीलरशिप भी खोले गए
कांचीपुरम जिले के रेवेन्यू और आपदा प्रबंधन विभाग (Revenue and Disaster Management Department) से 5 मई को अनुमति मिलने के बाद, कंपनी ने कई उपायों का पालन करते हुए ऑपरेशन फिर से शुरू किया है.
टू व्हीलर कंपनी यामाहा मोटर इंडिया (Yamaha Motor India) ने तमिलनाडु के कांचीपुरम (Kancheepuram) में मौजूद अपने प्लांट में ऑपरेशन फिर से शुरू कर दिया है. लॉकडाउन के कारण करीब दो महीने से कंपनी में कोई काम नहीं हो पा रहा था. कंपनी ने कहा कि ऑपरेशन फिर से शुरू करने से पहले उसने कर्मचारियों के लिए एक डिटेल गाइडलाइंस भी जारी किया है, ताकि सभी के लिये सुरक्षित और काम-काज के एक स्वस्थ माहौल को बनाए रखा जा सके.
यामाहा मोटर इंडिया (YMI) ने एक बयान में कहा कि कांचीपुरम जिले के रेवेन्यू और आपदा प्रबंधन विभाग (Revenue and Disaster Management Department) से 5 मई को अनुमति मिलने के बाद, कंपनी ने कई उपायों का पालन करते हुए ऑपरेशन फिर से शुरू किया है. कंपनी के हेड ऑफिस चेन्नई में भी ऑपरेशन फिर से शुरू हो गया है. यहां अल्टरनेट बैठने का इंतजाम किया गया है. साथ ही वर्चुअल मीटिंग की व्यवस्था की गई है.
कंपनी ने इस प्लांट में स्वास्थ्य की निगरानी, सामाजिक गड़बड़ी, स्वच्छता बनाए रखना, खुद, परिवार, सहयोगियों के लिए सुरक्षा या वर्किंग स्टेशन पर खास ध्यान दिया है.
कंपनी ने कहा कि वह अपने दूसरे कारखाने- सूरजपुर (उत्तर प्रदेश) और फरीदाबाद (हरियाणा) को लेकर स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है. कंपनी ने बताया कि देशभर में उसके 50 फीसदी डीलरशिप (Dealership) ने भी सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक ऑपरेशन फिर से शुरू कर दिया है. शोरूम, वर्क्सशॉप और स्पेयर पार्ट्स काउंटर पर साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
देशभर में लॉकडाउन 4.0 को लागू किया गया है जो 31 मई 2020 तक के लिए है. इसमें हालांकि कई तरह की छूट दी गई है. हालांकि किसी भी तरह की छूट देने का फैसला राज्य सरकार या जिला प्रशासन को करना है. देशभर में तय गाइडलाइन के मुताबिक हर सेक्टर की कंपनियों में सीमित संख्या में कर्मचारियों के साथ काम शुरू किया जा रहा है.