फॉक्सवैगन इंडिया की प्रीमियम सेडान कार Volkswagen Virtus ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. कंपनी ने बताया कि इस कार की अबतक 50000 यूनिट्स को बेच दिया गया है. कंपनी ने आगे जानकारी दी कि इस कार की 28 महीने में 50000 यूनिट्स बिक चुकी हैं. इतने हजार लोगों को Volkswagen Virtus की पसंद आ गई है. इसके अलावा कंपनी के नाम एक और उपलब्धि है. कंपनी की ये कार (Volkswagen Virtus) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम सेडान कार बन गई है. कैलेंडर ईयर 2024 के लिए इस कार को ये अवॉर्ड मिला है. इस साल में अभी तक कंपनी ने इस कार की 17000 यूनिट्स को बेच दिया है. इस वजह से ये कार देश की नंबर-1 प्रीमियम सेडान कार बन गई है. 

इन दो कार की शानदार डिमांड 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल ब्रांड की इंडिया 2.0 कार यानी कि Virtus और Taigun ने मिलकर 1 लाख डॉमैस्टिव सेल्स का आंकड़ा पार कर लिया है. दूसरी ही तिमाही में कंपनी ने सेल्स का ये आंकड़ा पार कर लिया है. बता दें कि इस देश में ये कार कंपनी 15 साल से है. 

2024 की तीसरी तिमाही के अंत में ब्रांड ने कुल 6.5 लाख घरेलू बिक्री का आंकड़ा पार किया है. India 2.0 मॉडल्स कुल बिक्री मं 18.5 फीसदी की हिस्सेदारी रखते हैं. 3 साल के कम समय में ही ये सेल्स मार्केट शेयर कंपनी ने अचीव किया है. 

प्रति दिन 60 यूनिट्स की सेल्स 

Volkswagen Passenger Cars के ब्रांड डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि हम लोगों का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने Volkswagen Virtus को पसंद किया है और उसे नंबर-1 प्रीमियम सेडान कार बनाया है. उन्होंने आगे बताया कि इस कार के लॉन्च होने के बाद हमने प्रति दिन इस मॉडल की 60 यूनिट्स बेची हैं. 

Volkswagen Virtus की कीमत

इस कार की कीमत 11.55 लाख रुपए से शुरू होती है. जबकि टॉप मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 17.59 लाख रुपए तक जाती है. ये कार कुल 4 वेरिएंट्स में मिलती है. इसमें Comfortline 1.0L Turbo, Highline 1.0L Turbo, Topline 1.0L Turbo और GT Plus 1.5L Turbo शामिल है.