Virtus और Taigun के साउंड एडिशन में मिल रहा बहुत कुछ; नए फीचर्स की लिस्ट देख खरीदने का करेगा मन
Volkswagen Virtus & Taigun Sound Edition: Virtus और Taigun का नया एडिशन यानी कि साउंड एडिशन (Sound Edition) लॉन्च कर दिया है. साउंड एडिशन यानी कि नाम से ही साफ हो रहा है कि अब इस कार में आपको म्यूजिक की कोई कमी महसूस नहीं होगी.
Volkswagen Virtus & Taigun Sound Edition: जर्मन ऑटो मेकर कंपनी फॉक्सवैगन ने अपनी दो पॉपुलर और डिमांड में रहने वाली कार का नया एडिशन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Virtus और Taigun का नया एडिशन यानी कि साउंड एडिशन (Sound Edition) लॉन्च कर दिया है. साउंड एडिशन यानी कि नाम से ही साफ हो रहा है कि अब इस कार में आपको म्यूजिक की कोई कमी महसूस नहीं होगी. कंपनी ने अभी फेस्टिव सीजन (Festive Season) में इन दोनों कार का नया एडिशन लॉन्च किया है. खास बात ये है कि इन दोनों कार को Global NCAP से 5 स्टार रेटिंग मिली है. इसका मतलब ये हुआ कि ये दोनों कार सुरक्षा के लिहाज से काफी दमदार हैं.
Virtus और Taigun के Sound Edition की कीमत
- Volkswagen Virtus Sound Edition की कीमत - ₹15,51,900
- Volkswagen Taigun Sound Edition की कीमत - ₹16,32,900
Volkwagen Virtus Sound Edition में मिल रहे ये नए फीचर्स
कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, इस कार में लेजेंडरी TSI इंजन मिलेगा. इसके अलावा कार में सब वुफर और एम्पलीफायर का साउंड पैकेज मिलेगा. इसके अलावा Sound Edition Badge के साथ C-Pillar ग्राफिक्स मिलेंगे. वहीं ट्विन फ्रंट इलेक्ट्रिक सीट्स भी मिलेंगी.
बता दें कि Volkswagen Taigun के Sound Edition में भी ग्राहकों को ये सारे नए फीचर्स मिलेंगे. इन सब में सबसे खास फीचर इलेक्ट्रिक फ्रंट सीट्स का है. ये फीचर इस सेगमेंट में मिलने वाला पहला फीचर है. अब फ्रंट की सीट एक स्विच के जरिए अपने मुताबिक एडजस्ट कर पाएंगे.
दोनों कार को मिली 5 स्टार रेटिंग
कंपनी ने बताया कि इन दोनों कार में कॉन्ट्रास्ट रूफ और OVRM भी मिलेंगे. यानी कि आपकी कार की छत और साइड मिरर एक ही कलर होंगे. बता दें कि Global NCAP से इन दोनों कार को 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है. 5 स्टार रेटिंग का मतलब ये है कि इन दोनों कार को एडस्ट और चाइल्ड सेफ्टी में सबसे ज्यादा नंबर मिले हैं.