Volkswagen Taigun GT Line & GT Plus Sport Variant: फॉक्सवैगन इंडिया ने भारतीय बाजार में 2 दमदार एसयूवी कार को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने दमदार और पॉपुलर एसयूवी Taigun के 2 नए वेरिएंट को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस दोनों कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ खास बदलाव किए हैं. इन दोनों कार के पावरट्रेन में कंपनी ने बदलाव नहीं किया है लेकिन कुछ कॉम्मैटिक बदलाव के साथ दोनों वेरिएंट को पेश किया है. इन दोनों कार की डिलिवरी इसी महीने से शुरू हो जाएगी और बुकिंग के लिए कंपनी ने बुकिंग विंडो को खोल दिया है. कंपनी ने Taigun GT Plus Sport पर 4 साल की सर्विस वैल्यू पैकेज की भी सुविधा दी है. यहां जानें इन कार में कंपनी ने क्या बदलाव किया है. 

मार्च में कंपनी ने किया था अनवील

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि इन दोनों कार को कंपनी ने मार्च में अनवील किया था. इस दौरान कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ID.4 को भी पेश किया था. कंपनी ने Taigun GT Line और GT Line Plus Sport को ग्लोबल NCAP से 5 स्टार रेटिंग मिली है, यानी कि सेफ्टी के लिहाज से ये दोनों कार काफी दमदार हैं. 

Taigun GT Line और GT Plus Sport में पावरट्रेन

कंपनी ने Taigun GT Line में 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है, ये वेरिएंट 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है. इसके अलावा Taigun GT Plus Sport में 1.5 लीटर का इंजन मिलता है, जो 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. जीटी प्लस स्पोर्ट 19 एक्सटीरियर और 15 इंटीरियर फीचर्स के साथ आती है. जबकि जीटी लाइन में 16 एक्सटीरियर और 13 इंटीरियर फीचर्स जैसे बदलाव किए गए हैं. 

Taigun GT Plus में एक्सटीरियर और इंटीरियर

एक्सटीरियर की बात करें तो रेड कलर में GT लोगो, ब्लैक LED हेडलैम्प्स, रेड फ्रंट ब्रेक कैलिपर, 17 इंच के एलॉय व्हील्स समेत कई सारे फीचर्स को एड किया गया है. इसके अलावा इंटीरियर की बात करें तो डार्क कलर्स लोअर इंटीरियर, ब्लैक लैदरेट सीट्स कवर, रेड एम्बियंट लाइट्स, एल्यूमिनियम पैडल्स, फ्रंट सीट्स में GT बैजिंग, ब्लैक ग्रैब हैंडल, ब्लैक सनवाइजर, होल्डर्स समेत कई फीचर्स दिए हैं. 

Taigun GT Line का एक्सटीरियर और इंटीरिय

फ्रंट और रियर डोर में GT की बैजिंग, ब्लैक एलईडी हैडलैम्प्स, ब्लैक फ्रंट ग्रिल, बूट लिट पर ब्लैक कलर में लिखा TAIGUN, ब्लैक कलर की रूफ रेल, डार्क अंडरबॉडी स्पॉइलर, फ्रंट और रियर में ब्लैक डिजाइन स्ट्रिप समेत कई एक्सटीरियर फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा इंटीरियर की बात करें तो ब्लैक कलर हेडलाइनर, ग्लॉसी ब्लैक डैशबोर्ड, रेड एम्बियंट लाइट्स, ब्लैक सनवाइजर, होल्डर्स समेत कई फीचर्स दिए हैं. 

दोनों वेरिएंट की कीमत

दोनों वेरिएंट की कीमत की बात करें तो Taigun GT Line के मैनुअल ट्रांसमिशन की शुरुआती एक्स-शोरूम 14.08 लाख रुपए है और ऑटोमैटिक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 15.63 लाख रुपए है. इसके अलावा Taigun GT Plus Sport के मैनुअल ट्रांसमिशन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 18.53 लाख रुपए और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमत 19.73 लाख रुपए है.