Volkswagen India ने पेश की अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ID.4, Taigun में जोड़े ये नए वेरिएंट्स
Volkswagen First Electric Car Showcased: Volkswagen India ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ID.4 को पेश कर दिया है और ये कार आने वाले दिनों में भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है.
Volkswagen First Electric Car Showcased: जर्मन कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Volkswagen ने भारत में एनुअल ब्रांड कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस दौरान कंपनी ने अपने कुछ मौजूदा प्रोडक्ट्स के नए वेरिएंट्स लॉन्च किए. लेकिन सबसे खास अपडेट कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार रही. Volkswagen India ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ID.4 को पेश कर दिया है और ये कार आने वाले दिनों में भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है. इसके अलावा कंपनी ने Taigun SUV के लिए नए वेरिएंट्स को भी पेश कर दिया है. इसमें GT Plus Sport और GT Line जैसे वेरिएंट्स शामिल हैं.
कंपनी ने पेश की पहली इलेक्ट्रिक कार
कंपनी ने अपने एनुअल ब्रांड कॉन्फ्रेंस में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ID.4 को पेश कर दिया है. ये कंपनी की इलेक्ट्रि क्रॉसओवर है. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि इस साल के अंत तक कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर देगी.
कंपनी का कहना है कि ये कार पूरी तरह से CBU (कंम्पलीट बिल्ट यूनिट) के साथ आएगी. ऐसा माना जा रहा है कि इस कार की कीमत ज्यादा हो सकती है. लॉन्च के बाद ये कार भारतीय बाजार में सीधे तौर पर Kia EV6 और Hyundai IONIQ 5 के साथ होगा.
Taigun SUV के नए वेरिएंट्स पेश
कंपनी ने अपनी मौजूदा 5-स्टार रेटिंग कार Taigun के लाइनअप को भी मोडिफाई किया है. कंपनी ने Taigun एसयूवी के GT Plus Sport और GT Line वेरिएंट को भी पेश किया है. इस मोडिफिकेशन के तहत Taigun तीन ट्रिम में उपलब्ध होगी. इसमें GT Edge, Chrome और Sport शामिल है.
इन तीनों ट्रिम्स की बात करें तो GT Edge में ग्राहकों को कलर ऑप्शन मिलेंगे. Chrome लाइन में ग्राहकों 2 इंजन का ऑप्शन मिलेगा और Spot Line में फुल ब्लैक आउट वेरिएंट्स का ऑप्शन मिलेगा. इन दोनों ट्रिम्स के लिए कंपनी ने पहले से ही बुकिंग विंडो खोल दी है.