Car Price Hike: फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) ने नए साल से अपनी कारों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. नई कीमतें सभी मॉडल रेंज पर जनवरी 2024 से लागू होंगी. कंपनी ने कारों के दाम बढ़ाने की वजह बढ़ती लागत बताया है. इससे पहले भारत की कई दिग्गज ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, ऑडी समेत अब फॉक्सवैगन इंडिया ने भी अपनी कारों की कीमतें 1 जनवरी से बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. 

कितनी महंगी हुई कारें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) ने सभी मॉडल रेंज पर 2 फीसदी तक बढ़ोतरी कर सकती है. कमोडिटी की बढ़ती कीमत और मैटेरियल कॉस्ट की बढ़ती कीमतों की वजह से कंपनी ने यह फैसला लिया है. नई कीमतें 1 जनवरी 2024 से लागू होंगी. आपको बता दें कि फॉक्सवैगन कार मॉडल्स में पोलो, वेंटो, टाइगुन, टिगुआन और नई सेडान वर्टस शामिल हैं. फॉक्सवैगन की प्राइस रेंज 11.48 लाख रुपये से 35.17 लाख रुपये के बीच है. वर्तमान में, ऑटोमेकर के पास देश भर में 189 नई और 133 सर्विस टचप्वाइंट हैं. 

इन कारों को भी खरीदना हुआ महंगा

नए साल की शुरूआत से पहले कई ऑटो कंपनियों ने 1 जनवरी से अपनी कारों के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है. इनमें, Tata Motors, Maruti, M&M, BMW, Hyundai और अब फॉक्सवैगन इंडिया भी शामिल है. इनमें से कई कंपनियों ने कारों के कितने दाम बढ़े हैं, इसकी जानकारी नहीं दी है. कंपनियों ने अपने मॉडल और दाम बढ़ाने के पीछे कई सारे कारण बताए हैं. कंपनी ने बताया है कि महंगाई की वजह से आए प्रेशर और कमोडिटी के भाव में तेजी की वजह से कंपनी की ओर से दाम बढ़ाने का फैसला लिया जा रहा है. हालांकि कंपनी ने आगे कहा कि हम लागत को कम करने के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं. लेकिन महंगाई की वजह से दाम बढ़ाने का फैसला लिया गया है.