EV की डिमांड घटने के बाद बंद होगा Audi का प्लांट; इस वजह से फॉक्सवैगन ने लिया ये बड़ा फैसला
बेल्जियम की राजधानी ब्रूसेल्स में फॉक्सवैगन ऑडी का प्लांट बंद कर सकता है. बता दें कि इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग में गिरावट देखने को मिली है, जिसकी वजह से कंपनी ये फैसला ले रही है.
जर्मन कार मैन्युफैक्चरिंग ग्रुप फॉक्सवैगन ग्रुप यूरोप में अपना एक प्लांट बंद कर सकता है. यूरोप में इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग में तेज गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद Volkswagen अपनी लग्जरी कार कंपनी ऑडी का एक प्लांट बंद करने की तैयारी में है. बेल्जियम की राजधानी ब्रूसेल्स में फॉक्सवैगन ऑडी का प्लांट बंद कर सकता है. बता दें कि इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग में गिरावट देखने को मिली है, जिसकी वजह से कंपनी ये फैसला ले रही है.
36 साल बाद बंद होगा कोई प्लांट
आखिरी बार ग्रुप ने अपना प्लांट 1988 में बंद किया था. इसके बाद से लेकर एक भी प्लांट नहीं बंद किया गया था और अब करीब 36 साल बाद कंपनी यूरोप में अपना कोई प्लांट करने की योजना बना रही है. बता दें कि उम्मीद से कम मांग होने की वजह से ऑटोमेकर को इसका काफी नुकसान हुआ है.
कंपनी की सेल्स पर असर
किसी इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्लांट में काफी निवेश होता है क्योंकि नई टेक्नोलॉजी और विकास की वजह से इस सेगमेंट में पैसा काफी लगता है. हालांकि कंपनी 2024 की शुरुआत में चेतावनी जारी की थी कि इस साल सेल्स में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है क्योंकि कंपनी नए प्रोडक्ट्स को लाने पर फोकस कर रही है.
2018 में लॉन्च हुई थी Audi Q8 e-tron
ऑडी की Q8 e-tron साल 2018 में लॉन्च हुई थी लेकिन इस कार की डिमांड में गिरावट दर्ज हुई है. ब्रुसेल्स प्लांट की सालाना क्षमता पचास हजार यूनिट्स की है. ऑडी की हाई एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग में तेज गिरावट के चलते ये फैसला लिया जा सकता है. ऑडी की इस कार की मांग में तेज गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद कंपनी इस कार के प्रोडक्शन को भी बंद करने पर विचार कर रही है. ऐसा बताया जा रहा है कि साल 2025 में कंपनी इस कार को बंद कर सकती है.