Bharat Mobility 2025 में होगी वियतनाम की इस ऑटो कंपनी की एंट्री; लॉन्च होंगी 2 नई इलेक्ट्रिक कार
VinFast अपनी दमदार और शानदार इलेक्ट्रिक कार VinFast VF7 को भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो में पेश करेगी. कंपनी ने इस कार का टीजर वीडियो सोशल मीडिया पर भी जारी किया है.
देश में इसी हफ्ते भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो 2025 की शुरुआत हो रही है. ये ग्लोबल ऑटो एक्सपो का दूसरा संस्करण हैं, जो लगातार भारत में हो रहा है. ये आयोजन 17-22 जनवरी के बीच हो रहा है और इसमें कई सारे ऑटो मैन्युफैक्चर्र हिस्सा लेंगे. इस ऑटो एक्सपो में घरेलू ऑटो कंपनियों के साथ-साथ विदेशी ऑटो कंपनियां भी शामिल होंगी. इसी लिस्ट में वियतनाम की ऑटो कंपनी VinFast भी शामिल है. VinFast अपनी दमदार और शानदार इलेक्ट्रिक कार VinFast VF7 को भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो में पेश करेगी. कंपनी ने इस कार का टीजर वीडियो सोशल मीडिया पर भी जारी किया है. देश में इलेक्ट्रिक कार की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ती जा रही है. इसी के मद्देनजर ऑटो एक्सपो में इस बार इलेक्ट्रिक कार का भी काफी बोलबाला रहेगा.
कंपनी ने X पर पोस्ट किया टीजर
VinFast India ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए इस कार की जानकारी दी. कंपनी ने 12 सेकंड का एक वीडियो टीजर जारी किया. इस वीडियो टीजर में कंपनी ने कार के फ्रंट लुक के बारे में बताया है. इस वीडियो में गाड़ी के फ्रंट लुक की हल्की सी झलक दिखी है.
इस वीडियो में ऐसा दिखाई दे रहा है कि इस कार में एलईडी डीआरएल की लंबी पट्टी से दिखाई दे रही है. नीचे की ओर से एलईडी प्रोजेक्टर लाइट्स होंगी. गाड़ी के फ्रंट लुक की बात करें तो इस टीजर वीडियो के मुताबिक, ये काफी स्लीक और बोल्ड डिजाइन के साथ आएगी. इसमें ड्यूल टोन स्कीम मिल सकती है.
एक और प्रोडक्ट हो सकता है लॉन्च
कंपनी ने जानकारी दी कि इस कार के अलावा एक और कार है, जिसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया जा सकता है. इसमें 7 सीटर VinFast VF9 को भी शामिल किया गया है. इसमें कई बेहतरीन फीचर्स और दमदार रेंज ऑफर की जा सकती है.
17-22 जनवरी के बीच होगा ऑटो एक्सपो
बता दें कि भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो 2025 का आयोजन 17 जनवरी से शुरू होगा. इस दिन खासतौर पर मीडिया के लिए रिजर्व रखा गया है. इसके अलावा 22 जनवरी तक इसका मजा लिया जा सकता है. इस बार भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो 2025 में क्रेटा इलेक्ट्रिक, मारुति ई-विटारा समेत कई सारे कार मॉडल लॉन्च हो सकते हैं.