चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में वाहन बिक्री में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर रहा और इसके बाद महाराष्ट्र, गुजरात तथा तमिलनाडु का स्थान है. उद्योग संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने यह जानकारी दी. SIAM के आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में कुल 8,22,472 पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल की बिक्री हुई. इसमें दोपहिया और तिपहिया श्रेणी के वाहन भी शामिल हैं. 

उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा वाहन बिके

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान 6,88,192 इकाइयों के साथ महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर था. इसके बाद 4,21,026 इकाइयों के साथ गुजरात और 4,19,189 इकाइयों के साथ तमिलनाडु का स्थान रहा. अक्टूबर-दिसंबर 2023 में उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 23,859 तिपहिया वाहन बेचे गए. इसके बाद महाराष्ट्र (20,495), गुजरात (19,743) और बिहार (14,955) का स्थान रहा. इसी प्रकार, दोपहिया वाहन श्रेणी में उत्तर प्रदेश कुल 6,73,962 इकाइयों के साथ शीर्ष पर रहा. इसके बाद महाराष्ट्र (5,15,612), मध्य प्रदेश (3,35,478) और तमिलनाडु (3,24,918) का स्थान था. 

पैसेंजर व्हीकल सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में बिके

पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में हालांकि महाराष्ट्र ने 1,21,030 इकाइयों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया. इसके बाद उत्तर प्रदेश (1,01,568), गुजरात (85,599) और कर्नाटक (71,549) का स्थान रहा. कमर्शियल व्हीकल की श्रेणी में भी 31,055 इकाइयों के साथ महाराष्ट्र शीर्ष पर रहा. इसके बाद उत्तर प्रदेश (23,083), गुजरात (20,391) और कर्नाटक (16,966) का स्थान था.