Upcoming Cars in October: फेस्टिव सीजन शुरू होने को है और इस सीज़न को भुनाने के लिए ऑटो सेक्टर की कंपनियों ने अपनी कमर कस ली है. आने वाले दिनों में ऑटो सेक्टर की कई कंपनियां अपने नए मॉडल्स या पुराने मॉडल्स के फेसलिफ्ट (Facelift Version) को लॉन्च करने वाली हैं. हालांकि कंपनियों की ओर से इन कार की आधिकारिक लॉन्चिंग डेट सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि फेस्टिव सीज़न में कंपनी इन कार को लॉन्च कर सकती हैं. इसमें Tata Punch EV, Tata Harrier Facelift, Tata Safari Facelift, Nissan Magnite Kuro जैसी कार शामिल हैं. अगर आप भी फेस्टिव सीजन में कार खरीदने की प्लान बना रहे हैं तो इन कार के लॉन्च होने का इंतजार कर सकते हैं. कई बार कार कंपनियां लॉन्चिंग के समय ग्राहकों को भारी डिस्काउंट भी ऑफर करती हैं. 

Tata Harrier/Safari Facelift

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर्स भी अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी कार Harrier और Safari के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने हाल ही में इन दोनों कार को अनवील किया था और कार का लुक और डिजाइन कैसा होगा, इसकी जानकारी दी थी. लेकिन कंपनी ने अभी तक इस कार में होने वाले कॉस्मैटिक बदलाव की ताजा जानकारी नहीं दी है. हालांकि दोनों ही कार में पावरट्रेन को नहीं बदला जाएगा लेकिन कुछ कॉस्मैटिक बदलाव जरूर हो सकते हैं. बता दें कि अक्टूबर महीने में कंपनी इन दोनों कार को भी लॉन्च कर सकती है. टाटा मोटर्स ने अभी तक इन दोनों कार की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लॉन्चिंग के दौरान कंपनी इन दोनों कार की कीमत बताएगी. 

Tata Harrier Facelift का एक्सटीरियर

कंपनी ने X प्लेटफॉर्म से Tata Harrier के फेसलिफ्ट वर्जन का टीज़र जारी किया है. हालांकि कंपनी ने अभी तक कार के इंटीरियर का खुलासा नहीं किया है लेकिन एक्सटीरियर की एक झलक देखने को मिली है. नई टाटा हैरियर में टाटा नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट जैसा डिजाइन देखने को मिल रहा है. 

कंपनी ने कार की जो झलक दिखाई है, उसके मुताबिक कार के फ्रंट में Sequential LED DRL Bar देखने को मिल सकता है. इसके अलावा टर्न इंडिकेटर में भी लाइट दी गई है. इंटीरियर की बात करें तो कंपनी इस कार में इंस्ट्रूमेंटल डिजिटल कलस्टर दे सकती है. दोनों कार का फ्रंट में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है. 

Tata Safari Facelift का नया लुक

कंपनी टाटा हैरियर के साथ साथ अपनी एक और एसयूवी टाटा सफारी का भी फेसलिफ्ट वर्जन लेकर आ रही है. टाटा सफारी के फ्रंट बंपर को भी रिडिजाइन किया गया है. कार में हैडलैम्प्स कलस्टर दिया गया है. नेक्सॉन फेसलिफ्ट की तरह इस कार में भी बंपर का शार्प डिजाइन दिया गया है. 

 

Tata Punch EV

Tata Harrier और Safari Facelift के बाद टाटा मोटर्स अपनी बेस्ट सेलिंग मिड साइज़ एसयूवी पंच (Punch) का भी इलेक्ट्रिक वर्जन लेकर आने वाली है. अक्टूबर के अंत तक इस कार को लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी पहले ही ऐलान कर चुकी है कि साल के अंत तक वो अपनी तीन एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करेगी. इनमें से कंपनी पहले ही Tata Nexon EV Facelift को लॉन्च कर चुकी है. अब फेस्टिव सीजन में पंच ईवी को लॉन्च करने पर फोकस हो सकता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें