साल 2024 के पहले महीने में लॉन्च होने को तैयार है ये 3 कार, Hyundai से लेकर Kia तक जानें किसका होगा डेब्यू
Upcoming Cars In 2024, January: नए साल के पहले महीने यानी कि जनवरी में ही तीन कार सॉलिड कार लॉन्च हो रही हैं. इसमें Hyundai से लेकर Mercedes तक की कार हैं, जो जनवरी महीने में भी लॉन्च होने वाली हैं.
Upcoming Cars In 2024, January: बीता साल तो ऑटो इंडस्ट्री के लिए काफी शानदार रहा. लेकिन आने वाला साल यानी 2024 भी ऑटो इंडस्ट्री के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाला होगा. नए साल के पहले महीने यानी कि जनवरी में ही तीन कार सॉलिड कार लॉन्च हो रही हैं. इसमें Hyundai से लेकर Mercedes तक की कार हैं, जो जनवरी महीने में भी लॉन्च होने वाली हैं. हालांकि ये तीनों ही कार फेसलिफ्ट होंगी, इसलिए इसके पावरट्रेन में शायद बदलाव ना हो लेकिन कार में कुछ कॉस्मैटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं. नए साल के पहले महीने यानी जनवरी में Hyundai Creta Facelift, Kia Sonet Facelift और Mercedes GLS Facelift लॉन्च होने वाली है.
Kia Sonet Facelift
इस कार में कुल 25 सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे और साथ में 10 ADAS फीचर्स भी मिलेंगे. जिसमें फ्रंट कोलिज़न अवॉइडेंस असिस्ट (FCA), लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट (LVDA), और लेन फॉलोइंग असिस्ट (LFA) शामिल हैं. साथ ही 15 नए फीचर्स से लेस होने पर कंपनी की ओर से सॉनेट में कुल 25 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स होने का दावा किया जा रहा है. इसके अलावा कार में 10 बेस्ट-इन-सेगमेंट सुविधाएं भी दी गई हैं, जिसमें डुअल स्क्रीन कनेक्टेड पैनल डिज़ाइन, रियर डोर सनशेड कर्टन, ऑल डोर पावर विंडो वन टच ऑटो अप/डाउन और स्मार्टप्योर एयर प्यूरीफायर शामिल है. इस कार की बुकिंग शुरू है और ग्राहक 25000 रुपए की अमाउंट के साथ इसे बुक करा सकते हैं.
Hyundai Creta Facelift
Hyundai की बेस्ट सेलिंग कार क्रेटा भी इसी साल जनवरी महीने में लॉन्च होने वाली है. कंपनी 16 जनवरी को Hyundai Creta के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करेगी. इस अपडेटेड क्रेटा का मुकाबला बाजार में Maruti Suzuki Grand Vitara, MG Hector, Tata Harrier और Skoda Kushaq के साथ होगा. नई क्रेटा में बड़े कुछ कॉस्मैटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं. हालांकि पहली बार इस कार में ADAS फीचर मिल सकता है.
Mercedes GLS Facelift
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
नए साल के शुरू में ही जर्मनी कार निर्माता कंपनी Merceses GLS Facelift होने जा रही है. इसकी लॉन्चिंग डेट 8 जनवरी है और ये भी पूरी तरह से फेसलिफ्ट मॉडल होगा. नई कार में भी कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं. हालांकि कार के अलॉय व्हील्स को नया डिजाइन दिया जा सकता है.
09:46 AM IST