इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली स्वदेशी कंपनी Ultraviolette ने कुछ नए प्रोडक्ट्स को पेश किया है. कंपनी ने EICMA के 110वें एडिशन में Ultraviolette F77 Mach 2 को तो लॉन्च किया ही है लेकिन साथ में दो नए इनोवेशन भी शोकेस किए हैं. इसमें एक F99 Racing Platform और फ्यूरिच्टिक Concept X मोटरसाइकिल है. कंपनी ने ये तीन खास मॉडल इटली के मिलान में हो रहे EICMA 2024 में शोकेस किए हैं. इनमें से कंपनी ने Ultraviolette F77 Mach 2 को यूरोप में लॉन्च भी कर दिया है. ये ग्राउंडब्रेकिंग डेवलेपमेंट्स दिखाते हैं कि कंपनी का इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर कितना फोकस है और हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में लीडर बनने के कंपनी के विजन को भी दिखाता है. 

Ultraviolette F77 Mach 2 की कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस इलेक्ट्रिक बाइक अभी सिर्फ यूरोपीय बाजार के लिए ही लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 9990 यूरो यानी कि करीब 9,04,334 रुपए है. इस बाइक को इसकी कटिंग एज डिजाइन के लिए जाना जाएगा. ये बाइक इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस दिखाती है. बाइक में जो मोटर दी गई है, वो 40.2 एचपी की पावर और 100 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करती है. 

ये बाइक मात्र 2.8 सेकंड में 0-60 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है. कंपनी की ओर से इस इलेक्ट्रिक बाइक 10.3 kwh का बैटरी पैक दिया गया है. इसमें स्मार्ट कंसोल और OTA अपडेट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस बाइक की टॉप स्पीड 155 kmph है. डिजाइन की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक बाइक में फ्यूरिस्चिक LED हेडलाइट्स डिजाइन दिया गया है. 

Ultraviolette F99 Racing Platform को किया शोकेस

कंपनी ने एक और इलेक्ट्रिक बाइक शोकेस की, जो एडवांस, हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक बाइक होगी. कोर में रेसिंग के साथ डिजाइन किया गया है. Ultraviolette F99 Racing Platform कंपनी के पावर, एजिलिटी के कमिटमेंट को दिखाता है. बाइक में 90 kw की मोटर दी गई है, ये मात्र 3 सेकंड में 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है. इसकी टॉप स्पीड 265 kmph है. इसके अलावा ब्रांड न्यू Concept X motorcycle इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के फ्यूचर को दिखाती है. ये बाइक कंपनी के बोल्ड अप्रोच को भी दिखाती है.

ग्लोबल एक्सपेंशन प्लान

कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स को शोकेस किए ही लेकिन साथ में यूरोप में अपने एक्सपेंशन पर भी बात की. कंपनी के एक्सपेंशन प्लान की बात करें तो आने वाले समय में ये कंपनी अपने प्रोडक्ट्स तुर्की, जर्मनी, आस्ट्रिया और स्विट्जरलैंड में भी बेचेगी. अगले 2 साल में कंपनी का प्लान यूरोप, नॉर्थ अमेरिका, लैटिन अमेरिका और साउथईस्ट एशिया में अपनी प्रेजेंस को बढ़ाना है.