इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी Ultraviolette ने ग्राहकों को झटका दिया है. कंपनी ने अपने फ्लैगशिप मॉडल Ultraviolette F77 MACH 2 की कीमत को बढ़ाने का ऐलान किया है. कंपनी ने ऐलान किया है कि कंपनी ने अपने फ्लैगशिप मॉडल Ultraviolette F77 MACH के कुछ चुनिंदा वेरिएंट्स पर कीमत को बढ़ाने की घोषणा की है. ये कीमतें अगले साल से लागू हो जाएंगी. इसका मतलब ये हुआ कि अगर कंपनी की इलेक्ट्रिक बाइक खरीदनी है तो जनवरी से ज्यादा पैसा देना पड़ेगा. दिसंबर तक इन मॉडल्स को मौजूदा कीमत पर खरीदने का मौका है. 

कंपनी ने कितनी फीसदी बढ़ाया दाम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, Ultraviolette F77 MACH की शुरुआती कीमत 2.99 लाख रुपए ही रहेगी लेकिन कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर दाम को बढ़ाने का ऐलान किया गया है. कंपनी ने इन मॉडल्स पर 5 फीसदी तक की छूट देने का ऐलान किया है. 

इस वजह से कंपनी ने बढ़ाए दाम

कंपनी ने बताया कि इनपुट लागत और बदलते मार्केट डायनामिक्स के चलते ये फैसला लिया गया है और कुछ चुनिंदा मॉडल्स के दाम को बढ़ाया गया है. इसके अलावा कंपनी ने  F77 MACH 2 और MACH 2 Recon पर 14000 रुपए तक का ईयर एंड बेनेफिट भी पेश किया है, जो लिमिटेड टाइम के लिए है. 

Ultraviolette F77 MACH की परफॉर्मेंस 

इस इलेक्ट्रिक बाइक में दमदार परफॉर्मेंस दी गई है. स्कूटर में जो पावरट्रेन दिया गया है, वो 40.2 एचपी की मैक्सिमम पावर और 100 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. ये बाइक मात्र 2.8 सेकंड में 0-60 kmpl की रफ्तार पकड़ लेती है. बाइक में 10.3 kwh का बैटरी पैक मिलता है. ये बाइक सिंगल चार्ज पर 323 किमी की रेंज देती है. 

दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें LED Headlights, TFT इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मल्टीपल राइड मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम समेत कई सारे फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी ने कटिंग एज टेक्नोलॉजी और राइडिंग एक्सपीरियंस डिलिवर करती है.