TVS मोटर्स की बिक्री जनवरी में 4% बढ़ी, इस कारण बढ़ी सेल
टीवीएस मोटर (TVS Motor) कंपनी की कुल बिक्री इस साल जनवरी में 4 प्रतिशत बढ़कर 2,82,630 इकाइयों पर पहुंच गई. पिछले साल जनवरी में कंपनी ने 2,71,801 इकाइयों की बिक्री की थी.
टीवीएस मोटर (TVS Motor) कंपनी की कुल बिक्री इस साल जनवरी में 4 प्रतिशत बढ़कर 2,82,630 इकाइयों पर पहुंच गई. पिछले साल जनवरी में कंपनी ने 2,71,801 इकाइयों की बिक्री की थी.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि आलोच्य महीने के दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले साल के 2,62,992 इकाइयों की तुलना में इस साल 2,69,277 इकाइयों पर पहुंच गयी. दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री इस दौरान 2,26,992 इकाइयों से बढ़कर 2,28,654 इकाइयों पर पहुंच गयी.
इस दौरान स्कूटरों की बिक्री 85,521 से कम होकर 85,229 इकाइयों पर आ गई. कंपनी ने कहा कि जनवरी महीने में मोटरसाइकिलों की बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 1,11,253 इकाइयों पर पहुंच गई.
इस दौरान तिपहिया वाहनों की बिक्री 52 प्रतिशत की जबरदस्त उछाल के साथ 13,353 इकाइयों पर पहुंच गई. कंपनी का कुल निर्यात भी 23 प्रतिशत बढ़कर 52,650 इकाइयों पर पहुंच गया.