TVS Apache RTR 310 ने धुआंधार फीचर्स के साथ मारी इंडियन मार्केट में एंट्री, कीमत सहित जानिए सबकुछ
TVS Apache RTR 310 To Be Launched Today: आज भारतीय ऑटो बाजार में TVS Apache RTR 310 लॉन्च हो गई है. कंपनी ने इसे 2,42,990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है.
![TVS Apache RTR 310 ने धुआंधार फीचर्स के साथ मारी इंडियन मार्केट में एंट्री, कीमत सहित जानिए सबकुछ](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2023/09/06/152752-images.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
TVS Apache RTR 310 Launch: टू व्हीलर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी TVS Motor आज अपनी पॉपुलर बाइक रेंज अपाचे में एक और नई बाइक को शामिल कर लिया है. आज भारतीय ऑटो बाजार में TVS Apache RTR 310 लॉन्च हो गई है. इसे 2,42,990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. कंपनी ने हाल ही में एक टीज़र जारी किया, जिसमें इस बाइक की हल्की सी झलक देखने को मिली थी. आज TVS ने अपनी नई अपाचे बाइक पर से पर्दा उठा दिया.
150 किमी की टॉप स्पीड
TVS Apache RTR 310 की टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटा है और यह 2.81 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. 2023 TVS Apache RTR 310 में 312.12 सीसी का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 9,700 rpm पर 35.6 पीएस की अधिकतम शक्ति और 6,650 rpm पर 28.7 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है.
TVS Apache RTR 310 के खास फीचर्स
TVS Apache RTR 310 मल्टीवे कनेक्टिविटी के साथ 5-इंच टीएफटी क्लस्टर से लैस है. TVS की नई Apache RTR 310 को कॉर्नरिंग ABS, कॉर्नरिंग क्रूज़ कंट्रोल और कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ पेश कर रहा है. नई TVS Apache RTR 310 में सिग्नेचर DRL के साथ स्प्लिट एलईडी हेडलैंप मिलते हैं.
TRENDING NOW
![Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211668-chokhat1.jpg)
Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख
![Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211559-offmint.jpg)
Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX? CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211625-raghav-chadha1.jpg)
CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?
![3 महीने में 1088% का रिटर्न देने वाले इस शेयर पर सेबी ने लगाया बैन, कहीं आपने तो नहीं लगा रखा है पैसा 3 महीने में 1088% का रिटर्न देने वाले इस शेयर पर सेबी ने लगाया बैन, कहीं आपने तो नहीं लगा रखा है पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/11/211293-sebi.png)
3 महीने में 1088% का रिटर्न देने वाले इस शेयर पर सेबी ने लगाया बैन, कहीं आपने तो नहीं लगा रखा है पैसा
![New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट! New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211525-budget-startups.jpg)
New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!
2023 TVS Apache RTR 310 बिल्ट टू ऑर्डर (BTO) ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा. नई TVS Apache RTR 310 में बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रेस ट्यून्ड लीनियर स्टेबिलिटी कंट्रोल और बहुत सारे एडवांस फीचर्स हैं. इसके अलावा, बाइक के साथ 12 एक्सक्लूसिव एक्सेसरीज भी उपलब्ध हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:08 PM IST