TVS मोटर ने लॉन्च किया अपाचे का नया वर्जन, 84,578 रुपए है कीमत
टीवीएस (TVS) मोटर कंपनी ने 2019 अपाचे RTR 180 को भारत में लॉन्च कर दिया है.
2019 अपाचे RTR 180 5 कलर में उपलब्ध है-पर्ल व्हाइट, ग्लॉस ब्लैक, टी ग्रे, मैट ब्लू और मैट रेड.
2019 अपाचे RTR 180 5 कलर में उपलब्ध है-पर्ल व्हाइट, ग्लॉस ब्लैक, टी ग्रे, मैट ब्लू और मैट रेड.
टीवीएस (TVS) मोटर कंपनी ने 2019 अपाचे RTR 180 को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसे अपाचे के 3 मीलियन सेल्स माइलस्टोन के उपलक्ष्य में लॉन्च किया है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने इस मॉडल में व्हाइट बैक लिट स्पीडोमीटर, बेहतर सीट फिनिश, क्रेश गार्ड और कई आकर्षक फीचर दिए हैं.
5 रंग में लॉन्च की बाइक
2019 अपाचे RTR 180 5 कलर में उपलब्ध है-पर्ल व्हाइट, ग्लॉस ब्लैक, टी ग्रे, मैट ब्लू और मैट रेड. इसमें 177 सीसी का इंजन लगा है, जो 17.3 बीएचपी पावर जनरेट करता है. साथ ही 5 गियर दिए गए हैं.
पहली डुअल एबीएस सिस्टम वाली बाइक
2019 अपाचे RTR 180 पहली ऐसी बाइक है जिसमें डुअल चैनल एबीएस सिस्टम दिया गया है. साथ ही यह नॉन एबीएस वर्जन से थोड़ी महंगी है. नए नियम के मुताबिक अब 125 सीसी से ऊपर के वाहन में एबीएस सिस्टम होना जरूरी है.
TRENDING NOW
टॉप स्पीड 114 किमी प्रति घंटा
अपाचे आरटीआर 200 114 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से भाग सकती है. इसका माइलेज 45 किमी प्रति लीटर के आसपास रहने का अनुमान है. फ्यूल टैंक 16 लीटर का है. रिजर्व में ढाई लीटर तेल आता है.
क्या है कीमत
गाड़ीवाड़ी की खबर के मुताबिक अपाचे आरटीआर 200 दो कीमतों में उपलब्ध है. बिना एबीएस सिस्टम वाली अपाचे आरटीआर 200 की कीमत 84,578 है जबकि एबीएस वर्जन वाली बाइक की कीमत 95,392 रुपए (एक्सशोरूम दिल्ली) है.
अपाचे आरटीआर 200 पहले हुई थी लॉन्च
इससे पहले 2017 में कंपनी ने टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी (Tvs Apache RTR 200 4V) को लॉन्च कर दिया है. इस बाइक को कंपनी ने पहली बार 2016 में शोकेस किया था. उसके बाद से ही बाइक लवर्स के बीच इसके लॉन्च होने का इंतजार किया जा रहा था. कंपनी ने टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी (tvs apache rtr 200 4v) को फ्यूल इंजेक्शन के साथ लॉन्च किया था.
200 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन था
नई Apache RTR 200 Fi4V में कंपनी ने ट्विन स्प्रे ट्विन पोर्ट इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन दिया गया है. इसमें 200cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 20.7bhp का पावर जेनरेट करने के साथ ही 18.1 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
03:29 PM IST